देश में शिक्षा व अर्थव्यवस्था का गिर रहा स्तर : शैलेंद्र

बढ़ती बेरोजगारी व बिगड़ती अर्थव्यवस्था के खिलाफ अब कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। इसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के निर्देश पर 19 से 24 नवंबर तक जिले में व्यापक आंदोलनरत है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 01:14 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:15 AM (IST)
देश में शिक्षा व अर्थव्यवस्था का गिर रहा स्तर : शैलेंद्र
देश में शिक्षा व अर्थव्यवस्था का गिर रहा स्तर : शैलेंद्र

मोतिहारी । बढ़ती बेरोजगारी व बिगड़ती अर्थव्यवस्था के खिलाफ अब कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। इसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के निर्देश पर 19 से 24 नवंबर तक जिले में व्यापक आंदोलनरत है। कार्यक्रम के दूसरे दिन शहर के मीनाबाजार स्थित गांधी चौक पर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ल के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। श्री शुक्ल ने मोतिहारी की जनता व आंदोलन में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिगड़ती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी व गिरती शिक्षा के प्रति चिता जताई। उन्होंने कहा कि कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने सरकार से अविलंब इस्तीफे की मांग की और कहा कि देश की स्थिति निरंतर बद से बदतर होती जा रही है। सभा को संबोधित करने वालों में प्रो. विजय शंकर पांडेय, रवींद्र प्रताप सिंह, औबेदुर्रहमान, सत्येंद्र नाथ तिवारी, मुनमुन जायसवाल, कमलेश्वर गुप्ता, बिट्टू यादव, अनवर आलम अंसारी, अहमद चांद, राजकुमार, अंजुमन, अजय कुमार श्रीवास्तव, अरूण यादव, अरूण प्रकाश पांडेय, दिलनवाज रशीद, बच्ची पांडेय, नेयाज अहमद, डॉ. जियाउल हक, राहुल शर्मा, आमीर जावेद, जमील अख्तर, रवि रंजन कुमार आदि शामिल है।

chat bot
आपका साथी