ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए बदमाश भेजे गए जेल

मधुबन में माड़ीपुर मिलिक गांव से ग्रामीणों के सहयोग पकड़े गए दो बदमाशों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों शातिर बदमाश ने बताया कि वे मधुबन-चकिया रोड में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 12:24 AM (IST)
ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए बदमाश भेजे गए जेल
ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए बदमाश भेजे गए जेल

मोतिहारी । मधुबन में माड़ीपुर मिलिक गांव से ग्रामीणों के सहयोग पकड़े गए दो बदमाशों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों शातिर बदमाश ने बताया कि वे मधुबन-चकिया रोड में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे। गिरफ्तार राजेश व उपेंद्र सहनी व उपेंद्र सहनी लूट के साथ एटीएम हेराफेरी गिरोह का सदस्य भी है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधी ने अपने साथियों के नामों का खुलासा किया है। इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि दोनों एटीएम हेराफेरी करके रुपये निकालने वाले गिरोह के बदमाश हैं। दोनों मंगलवार की संध्या में मधुबन - चकिया रोड में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे। पुलिस को गुमराह करने के लिए ये पहले मधुबन पहुंचे, जहां से खा पीकर माड़ीपुर मिलिक गांव के रास्ते बाराघाट पुल पर पहुंचे। इससे पहले ही दबोच लिये गये। दोनों अपराधियों से चकिया इंसपेक्टर ने भी काफी देर तक पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिले के अन्य थानों से इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी