सरकार की उदासीनता ने ही शिक्षकों को सड़क पर उतारा

माध्यमिक विद्यालयों में भी तालाबंदी कर शिक्षक आंदोलन को धार देने में लगे हैं। बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का धरना शहर के कचहरी चौक पर शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 12:22 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 12:22 AM (IST)
सरकार की उदासीनता ने ही शिक्षकों को सड़क पर उतारा
सरकार की उदासीनता ने ही शिक्षकों को सड़क पर उतारा

मोतिहारी । माध्यमिक विद्यालयों में भी तालाबंदी कर शिक्षक आंदोलन को धार देने में लगे हैं। बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का धरना शहर के कचहरी चौक पर शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सीताराम प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार नाहक हठ पर अड़ी है। शिक्षकों की मांग जायज है। जिला सचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि सरकार की उदासीनता एवं हठधर्मिता ने ही शिक्षकों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर किया है। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव विमल प्रकाश आर्य ने किया। मौके पर कोषाध्यक्ष लोकेश कुमार पांडेय, मूल्यांकन परिषद् के सचिव बुनीलाल ठाकुर, नजीउल्लाह खां, पंकज वर्मा, अरेराज अनुमंडल सचिव रणजीत कुमार, डॉ. रणजीत कुमार, मो. असलम, मो. जफर इमाम, अजय आनंद, मुकेश चौधरी, आलोक कुमार, संतोष दूबे, डॉ. ललन यादव, कीर्ति कुमारी, मो. जहीरूद्दीन, पारूल, रोहित कुमार, राजेश पांडेय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी