1.67 लाख परिवारों के खाते में भेजी गई बाढ़ राहत सहायता की राशि

पिछले माह जिले में आई प्रलयंकारी बाढ़ से जिले के प्रभावित लोगों के बैंक खाता में छह हजार रुपये की राशि का भुगतान करने की प्रक्रिया जारी है। अब तक 1.67 लाख परिवारों के बैंक खाता में छह-छह हजार रुपये भेजी जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 11:38 PM (IST)
1.67 लाख परिवारों के खाते में भेजी गई बाढ़ राहत सहायता की राशि
1.67 लाख परिवारों के खाते में भेजी गई बाढ़ राहत सहायता की राशि

मोतिहारी । पिछले माह जिले में आई प्रलयंकारी बाढ़ से जिले के प्रभावित लोगों के बैंक खाता में छह हजार रुपये की राशि का भुगतान करने की प्रक्रिया जारी है। अब तक 1.67 लाख परिवारों के बैंक खाता में छह-छह हजार रुपये भेजी जा चुकी है। वहीं करीब 83 हजार परिवारों के बैंक खाता में राशि भेजने की प्रक्रिया चल रही है। बताया गया कि जिले के 25 प्रखंडों के करीब 2.5 लाख परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए थे। बताया कि शेष बचे पीड़ित परिवारों के बैंक खाता में दस दिनों के अंदर भुगतान करने का लक्ष्य तय किया गया है। बताया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे कर पीड़ितों की सूची तैयार कर भेजी गई थी। उसके आधार पर पीड़ितों के बैंक खाता में राशि भेजी गई। जिला आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राशि को बैंक खाता में भेजने के क्रम में कुछ परेशानियां आ रही है। कई लोगों का बैंक खाता नहीं होना या गलत होने के कारण राशि भेजने में परेशानी हो रही है। हालांकि इसे ठीक कर राशि भेजी जाएगी। 98 हजार हेक्टेयर फसल क्षति की भेजी गई है रिपोर्ट बाढ़ से जिले के 25 प्रखंडों के 98 हजार हेक्टेयर फसल क्षति की रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है। सरकार के स्तर पर अभी तक इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं जारी किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि जिले के 25 प्रखंडों में सर्वे कराने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है। सरकारी स्तर पर निर्देश प्राप्त होने के बाद फिर से रिपोर्ट भेजी जाएगी। सरकारी निर्देश के बाद करना होगा ऑनलाइन आवेदन सरकारी स्तर पर फसल क्षति मुआवजा के लिए अभी किसी प्रकार का आवेदन नहीं लिया जा रहा है। भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर सरकार निर्देश जारी करेगी। इसके आलोक में किसानों को फसल क्षति मुआवजा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उनके आवेदनों की जांच के बाद फसल क्षति की राशि सीधे बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा। वर्जन : जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ितों के बैंक खाता के राशि भेजी जा रही है। अब तक 1.67 लाख परिवारों को छह-छह हजार रुपये भुगतान किया जा चुका है। जल्द ही शेष बचे लोगों को भी भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

अनिल कुमार, एडीएम आपदा, पूर्वी चंपारण

---------------

chat bot
आपका साथी