मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन के लिए दी गई तकनीकी जानकारी

मोतिहारी। जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन के सभागार में विधानसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:57 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:57 PM (IST)
मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन के लिए दी गई तकनीकी 
जानकारी
मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन के लिए दी गई तकनीकी जानकारी

मोतिहारी। जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन के सभागार में विधानसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन के तकनीकी पहलू का पाठ पढ़ाया। कहा कि इस विषम परिस्थिति में चुनाव की तैयारी करना चुनौती है। लेकिन इसकी तैयारी में मास्टर ट्रेनरों की भूमिका सर्वोपरि है। उन्हें हर तकनीकी ज्ञान से अवगत रहता होगा, ताकि चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले लोगों को प्रशिक्षित किया जाना है। कहा कि निर्वाचन में छोटी सी चूक को भी माफ नहीं किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हर विषय के विशेषज्ञ हैं। जहां भी संकोच हो वे पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम, वीवीपैट की त्रुटियों को किस प्रकार दूर किया जाता है इस बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने इसकी जानकारी दी। मौके पर अपर समाहर्ता शशिशेखर चौधरी, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका रविदास, सभी एसडीओ व डीसीएलआर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी