फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल डाककर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी की प्रक्रिया प्रारंभ

संस्कृत शिक्षा बोर्ड के फर्जी अंक प्रमाण-पत्र के आधार पर जिले में बहाल 30 डाककर्मियों को सेवा से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 01:02 AM (IST)
फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल डाककर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी की प्रक्रिया प्रारंभ
फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल डाककर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी की प्रक्रिया प्रारंभ

मोतिहारी। संस्कृत शिक्षा बोर्ड के फर्जी अंक प्रमाण-पत्र के आधार पर जिले में बहाल 30 डाककर्मियों को सेवा से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये डाककर्मी चंपारण प्रमंडल के विभिन्न डाकघरों में शाखा डाकपाल के रूप में तैनात थे। ये सभी कर्मी पूर्व से ही निलंबित हैं तथा इनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही चल रही है। पीएमजी के निर्देश के बाद चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक आरएन शर्मा ने फर्जी अंकपत्र पर बहाल सभी डाक कर्मियों को पत्र जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही कहा है कि पत्र मिलने के 10 दिनों के अंदर जवाब नहीं मिलने की स्थिति में एकतरफ कार्रवाई करते हुए सभी को बर्खास्त कर दिया जाएगा। डाक अधीक्षक की इस ताजा कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा है। बताया गया है कि इन डाककर्मियों की नियुक्ति संस्कृत बोर्ड के जिस अंक प्रमाण पत्र पर 2014-15 में जिले के विभिन्न डाकघरों में की गई थी। वह जांच में गलत पाया गया हैं। बताया गया है कि डाक विभाग में रौल कोड 4202 के अंक पत्र पर कुल 44 शाखा डाकपालों की नियुक्ति की गई थी। जांच के बाद रौल कोड 4202 को संस्कृत बोर्ड ने फर्जी करार दे दिया था। --------------------------------

इन डाककर्मियों पर चल रही टर्मिनेट करने की कार्यवाही - सुनील कुमार, शाखा डाकपाल माली सुगौली -अमित कुमार झा, शाखा डाकपाल करमावा कुंडवा चैनपुर - विकास कुमार चौधरी, शाखा डाकपाल बीएफ महम्मद कुंडवा चैनपुर - स्वीटी कुमारी, शाखा डाकपाल गवंद्री कुंडवा चैनपुर - राम विलास पासवान, शाखा डाकपाल एच नुरुल्ला ढाका - रामानंद राम, शाखा डाकपाल लतिहनवा आदापुर -संतोष कुमार, डाक वाहक गम्हरिया कला आदापुर - गोलू कुमार, शाखा डाकपाल बेलवाराय खास सेमरा -आदित्य राज, शाखा डाकपाल, पंचरुखा मोखलीसपुर सेमरा -प्रेम कुमार, डाक वाहक बेलवाराय खास सेमरा - राहुल कुमार, शाखा डाकपाल गोनाहा रक्सौल - राहुल कुमार, शाखा डाकपाल मखुआ तुरकौलिया - निरंजन प्रसाद, शाखा डाकपाल नूनफरवा पचपकड़ी - राजन कुमार, शाखा डाकपाल गोनाही पचपकड़ी - अमित कुमार, शाखा डाकपाल पीपरा फैक्ट्री - शशिकांत कुमार, शाखा डाकपाल एकडरी छौड़ादानो - अनिल कुमार, शाखा डाकपाल बखरी बीके जगत कल्याणपुर - राजू कुमार यादव, शाखा डाकपाल गरीबा कल्याणपुर - रूपेश कुमार, शाखा डाकपाल नयागांव केसरिया - अनुराग कुमार, शाखा डाकपाल बी. ढेकहा केसरिया - नारद कुमार यादव, शाखा डाकपाल करसहियां ढाका - रामकृष्णा भास्कर, शाखा डाकपाल सिरनी बाजार मलाही - विनायक कुमार, शाखा डाकपाल पुरनहिया घोड़ासहन - आनंद कुमार, शाखा डाकपाल कदमवा घोड़ासहन -अभय कुमार, शाखा डाकपाल झंझरा घोड़ासहन - सोनी कुमारी, शाखा डाकपाल बगही रामगढ़वा -शशि शेखर सिंह, डाक वाहक जैतापुर रामगढवा - संजीव कुमार, डाक वाहक चैता मधुबन वर्जन वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद फर्जी अंक प्रमाण पत्र पर नियुक्त शाखा डाकपालों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर गई है। सभी कर्मियों के घर के पते पर डाक से पत्र भेज कर जवाब मांगा गया है। निर्धारित सीमा के अंदर जवाब नहीं देने पर एकतरफा बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

रामनाथ शर्मा

डाक अधीक्षक, चंपारण प्रमंडल।

chat bot
आपका साथी