सुगौली-रघुनाथपुर सड़क का होगा कायाकल्प, निर्माण की मिली हरी झंडी

मोतिहारी । वर्षों से जर्जर स्थिति में सुगौली-रघुनाथपुर सड़क का अब जल्द ही कायाकल्प होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:54 PM (IST)
सुगौली-रघुनाथपुर सड़क का होगा कायाकल्प, निर्माण की मिली हरी झंडी
सुगौली-रघुनाथपुर सड़क का होगा कायाकल्प, निर्माण की मिली हरी झंडी

मोतिहारी । वर्षों से जर्जर स्थिति में सुगौली-रघुनाथपुर सड़क का अब जल्द ही कायाकल्प होगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर सड़क के निर्माण को नेकर हरी झंडी मिल गई है। सड़क को मजबूत व बेहतर बनाने के लिए विभागीय स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। सड़क निर्माण की जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग को दिया गया है। सुगौली के बेलवतिया से रघुनाथपुर तक 9 किमी की दूरी वाले इस सड़क के निर्माण पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बताया गया कि सड़क पहले की तुलना में चौड़ी होगी। पूर्व में यह सड़क सिगल लेन था, जिसकी चौड़ाई अब साढ़े पांच मीटर होगी। विभागीय स्तर पर सड़क के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। बताया गया कि एक माह के बाद सड़क के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। बता दें कि इस सड़क की स्थिति यह है कि बरसात प्रारंभ होने के साथ आवागमन बंद हो जाता है। सड़क पूरी तरह जर्जर व पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। लचका पुल का निरीक्षण कर बनेगा मजबूत पुल इस सड़क पर अधिकतर लचका पुल है, जिसके कारण बरसात होने के साथ लचका पुल पर पानी चढ़ जाता है और आवागमन ठप हो जाता है। विभागीय स्तर पर अभियंताओं की एक टीम पूर्व में बने लचका पुलों का निरीक्षण कर मजबूत पुल के निर्माण की पहल की जाएगी। बताया गया कि बाढ़ व बरसात को ध्यान में रखकर इस सड़क का निर्माण किया जाएगा, ताकि बरसात के दिनों में भी इस क्षेत्र के लोगों का आवागमन चालू रहे। खासकर पुलों को लेकर विभाग गंभीर है और मजबूत पुल का निर्माण किया जाएगा।

वर्जन

सुगौली के बेलवतिया से रघुनाथपुर तक 9 किमी की सड़क के निर्माण पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विभागीय स्तर पर जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर सड़क का निर्माण प्रारंभ कराया जाएगा।

अशोक कुमार

कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग

------------

chat bot
आपका साथी