धरना के समर्थन में रक्सौल पहुंचे जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र

शहर के लक्ष्मीपुर में सीएए एनपीआर व एनआरसी के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 39 वें दिन जारी रहा । इस दौरान जारी आंदोलन के समर्थन में बुधवार को जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से आलमा इमरान सरदारजी अमजद अली विद्यानंद राय व पारस आंबेडकर देर संध्या पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:33 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:13 AM (IST)
धरना के समर्थन में रक्सौल पहुंचे जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र
धरना के समर्थन में रक्सौल पहुंचे जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र

रक्सौल । शहर के लक्ष्मीपुर में सीएए, एनपीआर व एनआरसी के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 39 वें दिन जारी रहा । इस दौरान जारी आंदोलन के समर्थन में बुधवार को जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से आलमा इमरान, सरदारजी, अमजद अली, विद्यानंद राय व पारस आंबेडकर देर संध्या पहुंचे। धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कहा कि हमलोग यहां क्यों इकट्ठा हुए है। हमारी सरकार हमारे साथ धोखा कर रही है। यह वादा खिलाफी कर रही है। हमें अपना अधिकार चाहिए। इसलिए जगह-जगह हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे है। इससे पूर्व दूसरी बार आदापुर प्रखंड क्षेत्र की नकरदेई पंचायत के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे। जिन्हें बसपा के प्रदेश सचिव चंद्रकिशोर पाल ने संबोधित किया। कहा कि आरएसएस व उसके कई संगठन बहुसंख्यक जमात को ये समझाने में कामयाब हो गये है, कि ये कानून सिर्फ मुसलमानों को प्रभावित करेगा। इसलिए भाजपा के झूठ को बेऩकाब करने हेतु सभी वर्ग के बुद्धिजीवियों को टीम बनाकर जमीयतुल ओलामा ए हिद को भी गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़कर समझाना होगा कि ये काला कानून सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि 85 प्रतिशत बहुसंख्यकों के भी खिलाफ है। इस दौरान दो मिनट का मौन रख दिल्ली में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। धरना की अध्यक्षता मास्टर इम्तेया•ाुल ह़क ने की। मौके पर नुरुल्लाह खान, शाहजहां अंसारी, मास्टर मो. कामिल साहेब, बबलू गुप्ता, रुदल राम, मो. यूनुस, मो. आलम, इलियास मियां सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी