नवरात्र पर विधि-व्यवस्था बिगाड़नेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई

जिला मुख्यालय समेत कई इलाकों में शनिवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें वैसे तो कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिसका सार यह रहा कि नवरात्र का पर्व शक्ति की साधना का है। इसलिए ऐसा कोई काम नहीं किया जाए जिससे पूजा में अशांति उत्पन्न हो। अगर ऐसा कही किया जाता है तो प्रशासन उससे सख्ती से निबटेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 12:45 AM (IST)
नवरात्र पर विधि-व्यवस्था बिगाड़नेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई
नवरात्र पर विधि-व्यवस्था बिगाड़नेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मोतिहारी । जिला मुख्यालय समेत कई इलाकों में शनिवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें वैसे तो कई मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसका सार यह रहा कि नवरात्र का पर्व शक्ति की साधना का है। इसलिए ऐसा कोई काम नहीं किया जाए, जिससे पूजा में अशांति उत्पन्न हो। अगर ऐसा कही किया जाता है तो प्रशासन उससे सख्ती से निबटेगा। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन व अन्य निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी गई। जिला मुख्यालय की बैठक सदर एसडीएम आईएएस सौरभ सुमन यादव, डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, सीओ संतोष कुमार सुमन, नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार राय, छतौनी इंस्पेक्टर नित्यानंद चौहान, एमएस कालेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार, समिति की प्रवक्ता बिटी शर्मा, अमरेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद कलाम, साजिद रजा, मुनमुन जायसवाल, सुधीर अग्रवाल, डॉ विवेक गौरव, वीरेंद्र जालान, दीपक प्रसाद, अनिकेत पांडेय, राहुल अग्रवाल, अमर मोदी, अभिषेक केडिया, गुड्डू श्रीवास्तव, उपचेयरमैन रविभूषण, मोहम्मद शकील, मोहम्मद तमन्ना आदि मौजूद रहे।

मधुबन, संस : पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मुखिया अशोक कुमार सिंह, सरपंच मनीष कुमार पांडेय, योगेंद्र राम निराला, धनंजय यादव, संजय कुशवाहा, इमरान खां उर्फ चांदी खान, धर्मेंद्र सहनी, महेश्वर पाठक, जयमंगल यादव,मंजर इमाम खां,दिनेश सिंह, पवन सिंह आदि मौजूद थे।

गोविदगंज/अरेराज : अरेराज ओपी में हुई बैठक में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार, लालजी पंडित बिनोद याति, जयगोविद यादव मनोज दुबे, जितेंद्र पांडेय, वार्ड पार्षद लोकेश कुमार गुड्डू, यूसुफ राय, महाबली पासवान, वार्ड पार्षद लोकेश कुमार,गोपाल प्रसाद, पंकज कुमार, नौशाद अली, आजाद अली आदि उपस्थित थे।

सुगौली, संस : थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक सीओ धर्मेन्द्र गुप्ता, थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, मुख्य पार्षद गोदावरी देवी, धर्मेन्द्र नायक, मुखिया अवधेश कुशवाहा, मुखिया संघ उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र, व्यवसायी संघ अध्यक्ष अशोक कुमार, विकास शर्मा, संपत साह, शंभु साह, नुरुल होदा कुरैशी, अशोक झा, अशोक सोनी, हारुण कुरैशी, सुबोध कुमार, महेश कुमार सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी