लोटा बोतल बंद करो, शौचालय का प्रबंध करो

मोतिहारी। प्रखंड के सिसवा बाजार इलाके में युवाओं ने अनोखे अंदाज में लोगो को शौचालय में शौच करने के ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 11:32 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 11:32 PM (IST)
लोटा बोतल बंद करो, शौचालय का प्रबंध करो
लोटा बोतल बंद करो, शौचालय का प्रबंध करो

मोतिहारी। प्रखंड के सिसवा बाजार इलाके में युवाओं ने अनोखे अंदाज में लोगो को शौचालय में शौच करने के लिए जागरुक किया। 'चंपारण का रण' अभियान से प्रेरित युवाओं ने 'लोटा बोतल बंद करो शौचालय का प्रबंध करो', 'हम सबने ठाना है, चंपारण को स्वच्छ बनाना है' का नारा भी दिया। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे जियाऊल हक ने बताया कि अब बात व्यवहार परिवर्तन की है। लोगों के व्यवहार में परिवर्तन के लिए हमलोगों का यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी लोग शौचालय का नियमित प्रयोग करना शुरू कर दें। अब भी कुछ लोग हैं जो शरारत करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उनको हमलोग समझा रहे हैं तथा खुले में शौच करने से होने वाली समस्याओं एवं बीमारियों के बारे में लोगों को बता रहे हैं। युवाओं ने सिसवा बाजार चौक पर भी सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग की। स्वच्छता अभियान रैली के साथ युवकों ने सिसवा बजार से भूतहां, नया गांव, मलदहिया, कोड़र, बुद्ध विहार होते हुये लगभग 25 गावों का भ्रमण किया। इस अभियान में सुनील कुमार, गूड्डू कुमार, सुजीत कुमार, आजाद अली, इमरान, दिलशेर, नेसार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी