केविवि के सात संकायों के 15 विषयों में परास्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरु

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सात संकायों के 15 विषयों में परास्नातक स्तर पर द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 07:37 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 07:37 AM (IST)
केविवि के सात संकायों के 15 विषयों में परास्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरु
केविवि के सात संकायों के 15 विषयों में परास्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरु

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सात संकायों के 15 विषयों में परास्नातक स्तर पर द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। सत्र 2019-20 में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय में एमकॉम व एमबीए, कम्प्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिग संकाय में एमटेक, कम्प्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिग, मानविकी एवं भाषा संकाय में एमए हिदी व एमए अंग्रेजी, जीवन विज्ञान संकाय में एमएससी बॉयोटेक, एमएससी बॉटनी, एमएससी जूलोजी, गणित एवं सांख्यिकीय विज्ञान संकाय में एमए-एमएससी गणित, भौतिक एवं पदार्थ विज्ञान संकाय में एमएससी रसायन विज्ञान व एमएससी भौतिक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान संकाय में एमए अर्थशास्त्र, एमएसडब्ल्यू, एमए राजनीति विज्ञान और एमए सामाजिक विज्ञान विषयों में प्रवेश लिया जाएगा। प्रत्येक विषय में प्रवेश के लिए कुल 33 सीटें निर्धारित की गई हैं। प्रवेश में भारत सरकार के नियमानुसार सीटें आरक्षित हैं। प्रत्येक विषय में प्रवेश के लिए इस सत्र से 3 सीटें सामाजिक-आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित रखने की व्यवस्था की गई है। सभी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2019 निर्धारित की गई है। ज्ञात हो कि संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित केविवि मोतिहारी समेत 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों तथा डॉ. बीआरए स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त रुप से केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी-2019) का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा बिहार के मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, सीवान, बेगुसराय, भागलपुर और गया समेत देश भर में कुल 120 केंद्रों पर 25 व 26 मई 2019 को आयोजित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी