दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी। छौड़ादानो थाना क्षेत्र के भेलवा गांव में दो बच्चों की मां सुरभि कुमारी की कथित रूप स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 11:28 PM (IST)
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, प्राथमिकी दर्ज
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी। छौड़ादानो थाना क्षेत्र के भेलवा गांव में दो बच्चों की मां सुरभि कुमारी की कथित रूप से दहेज के लिए मारपीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की बावत पुलिस को दिए आवेदन में मृतका की मां संग्रामपुर निवासी स्व. उमाशंकर प्रसाद की पत्नी सुशीला कुंवर ने बताया कि 22 नवंबर 2015 को अपनी बेटी सुरभि कुमारी की शादी नीरज कुमार से की थी। उपहार में सात लाख रुपये नकद एवं तीन लाख का सामान दिया था। जब सुरभि अपने ससुराल गई तो ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। अपने खाद व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नीरज कुमार ने पांच लाख रुपये की फिर मांग की। सुरभि के भाई रत्नेश कुमार ने अपने पिता के मृत होने का हवाला देते रुपये देने में असमर्थता जताई। सुरभि के देवर नीतेश कुमार एवं पति नीरज कुमार ने एक साल के लिए उधार के तौर पर ही पांच लाख रुपये की मांग की। जिसपर बेटी की खुशी की खातिर सुशीला कुंवर ने पांच लाख रुपये नीरज कुमार को दे दिया। एक साल की कौन कहे? दो साल बीत जाने पर भी रुपया नहीं मिले। रुपये मांगने पर नीरज कुमार ने पांच लाख रुपये का एचडीएफसी बैंक का चेक देकर कहा कि जब हम बोलेंगे, तो चेक जमा करना है। चेक देने के बाद सुरभि कुमारी एवं उसकी चार वर्षीया पुत्री अध्यरिता कुमारी एवं तीन माह के दूधमुंहे अक्षित कुमार को नीरज कुमार के परिवार के सभी लोग उपेक्षित करने लगे। बात-बात पर सुरभि के साथ मारपीट कर चेक वापस मंगाने का दबाव देने लगे। इस बीच 19 मई 2021 को 9 बजे रात में सुरभि ने फोन पर रोते हुए अपनी मां को बताया कि चेक नहीं लौटाने पर सभी ससुरालवाले उसकी हत्या की प्लानिग कर रहे हैं। सुशीला कुंवर सुबह- सवेरे अपने पुत्र को भेजने की बात सोचकर व्यग्र रही। 20 मई 2021 की सुबह सूचना मिली कि रात्रि में ही नीरज कुमार,नीतेश कुमार,आंशु कुमार, मनोरमा देवी,पुष्पा देवी,रानी देवी ने सुरभि को रॉड एवं लाठी से मारने के बाद गर्दन दबाकर हत्या कर दी। मृतका के भाई जब अपनी बहन के घर पहुंचा, तो देखा कि सुरभि के बदन पर लाठी एवं रॉड से मार का निशान एवं गर्दन पर दबाने का निशान है। दोनों बच्चों का हवाला देकर नीरज एवं उसके परिजनों ने बच्चों के नाम नीरज के हिस्से की सारी संपत्ति लिखने की बात कह सुरभि के शव को आननफानन में जला दिया। सुरभि की बेटी ने भी लाठी एवं कुल्हाड़ी से मारपीट कर अपनी मां की हत्या की बात अपने ननिहाल वाले लोगों से बताई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआइआर दर्ज की गई है। शव के अवशेष को फॉरेंसिक जांच के लिये भेजा जायेगा। मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी