डीएम ने चकिया हेल्थ सेंटर का लिया जायजा

मोतिहारी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार की देर रात्रि चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:50 PM (IST)
डीएम ने चकिया हेल्थ सेंटर का लिया जायजा
डीएम ने चकिया हेल्थ सेंटर का लिया जायजा

मोतिहारी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार की देर रात्रि चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में संचालित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का जायजा लिया। तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने सेंटर में ऑक्सीजन की उपलब्धता व दवा की उपलब्धता का जायजा लिया। उन्होंने हॉस्पिटल प्रभारी को निर्देश दिया कि दवा की कमी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने यहां भर्ती मरीजों तथा मरीजों के परिजन से कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे उपचार की जानकारी ली। साथ ही मरी•ा के परिजन से हो रहे इलाज एवं डॉक्टर के बारे मे जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परिवारवालों से कहा कि सभी आवश्यक दवा जैसे रेमडेसीविर उपलब्ध है धैर्य बनाए रखें। इस दौरान डीएम ने अस्पताल प्रबंधक से परिवार के लोगों की शिकायत को दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल प्रभारी को निर्देश दिया कि यदि कोई पेशेंट सिरीयस हो तो तुरंत सदर अस्पताल स्थित डीसीएचसी मे भेजे। चकिया अस्पताल में ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कमी को दूर करने के लिए डीएम ने पकड़ीदयाल अनुमंडल से 5 ऑक्सीजन फॉलो मीटर चकिया को उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। उन्होंने डीसीएचसी अनुमंडलीय अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी जायजा लिया। हॉस्पिटल सुरक्षा एवं सफाई पर ध्यान देने का निदेश दिए। जिलाधिकारी ने यहां एडमिट मरीजों को कहा कि आप लोगों के मदद हेतु जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया तथा अस्पताल की व्यवस्था की देखरेख करने हेतु आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी , जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी