मेगा कैंप में टीकाकरण को ले दिखा उत्साह, उमड़ी लोगों की भीड़

मोतिहारी। जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर बुधवार को उत्साह का माहौल रहा। कोविड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:20 PM (IST)
मेगा कैंप में टीकाकरण को ले दिखा उत्साह, उमड़ी लोगों की भीड़
मेगा कैंप में टीकाकरण को ले दिखा उत्साह, उमड़ी लोगों की भीड़

मोतिहारी। जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर बुधवार को उत्साह का माहौल रहा। कोविड वैक्सीनेशन के लिए आयोजित मेगा कैंप में लोगों की भीड़ उमड़ती दिखी। टीकाकरण के लिए जिले में कुल 494 सेशन साइट बनाए गए थे। टीकाकरण के मेगा कैंप में 40 हजार से अधिक लोगों द्वारा वैक्सीन लेने की सूचना है। इस शिविर में जीविका की भूमिका भी सराहनीय रही। मोतिहारी सदर प्रखंड के केंद्रों पर जीविका के सहयोग से कोविड टीकाकरण के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इनमें तीन केंद्र पश्चिम ढेकहा, अमर छतौनी एवं टिकुलिया को जीविका के आदर्श टीकाकरण केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया था। पंचायतों में मौजूद जीविका कर्मियों ने घर-घर जाकर टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक किया। वहीं टीकाकरण के फायदे के बारे में बताया। साथ ही मास्क लगाने, दो गज की शारीरिक दूरी बनाने सहित कई आवश्यक जानकारियां दी। मध्य विद्यालय, पश्चिम ढेकहां स्थित जीविका आदर्श टीकाकरण केंद्र का उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। उप विकास आयुक्त ने जीविका के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है। इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक वरुण कुमार ने जीविका मोतिहारी सदर द्वारा टीकाकरण तथा मास्क के निर्माण कार्य के लिए सदर प्रखंड के जीविका कर्मियों को बधाई दी। कहा कि जीविका कर्मी टीकाकरण में उत्साह एवं लगन से कार्य कर रहे हैं तथा लोगों को जागरूक करने के लिए हर प्रकार के प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि प्रखंड के जीविका कर्मी पूरे मनोयोग से कोरोना टीकाकरण एवं मास्क निर्माण में लगे हैं और सभी के सहयोग से कोरोना जैसी महामारी को हराकर ही दम लेंगे। मेगा कैंप के 22 केंद्रों पर करीब 1250 लोगों ने टीका लिया। सभी टीकाकरण केंद्रों पर संबंधित जीविकाकर्मी एवं जीविका दीदी उपस्थित रहीं। इधर, जिला स्कूल टीकाकरण केंद्र पर भी टीका लेने वालों की भीड़ दिखी। व्यवस्था को लेकर सुरक्षा बल के जवान भी मुस्तैद रहे।

-----------------------------------------------------------------------------------

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन में बिजबनी दक्षिणी अव्वल

जासं, मोतिहारी : जिले में कोविड वैक्सीनेशन पर खासा बल दिया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए भी विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इधर, 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण में बनकटवा प्रखंड के बिजबनी दक्षिणी पंचायत ने बाजी मारी है। यह पंचायत जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण वाला पहला पंचायत बन गया है। इसकी घोषणा बीडीओ, पीएचसी प्रभारी समेत पंचायत के मुखिया शंकर प्रसाद गुप्ता एवं सरपंच लालबाबू महतो ने की है। घोषणा पत्र पर इनके अलावा पूर्व मुखिया उर्मिला देवी ने भी हस्ताक्षर किया है। टीकाकरण के मामले में इस पंचायत ने जिले में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

chat bot
आपका साथी