शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे मिलेगी ताजी सब्जियां, होगी होम डिलेवरी

मोतिहारी। अब मोतिहारी के शहरी क्षेत्रों के लोगों को घर बैठे ताजी सब्जियां मिलेगी। इसके लि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:49 PM (IST)
शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे मिलेगी ताजी सब्जियां, होगी होम डिलेवरी
शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे मिलेगी ताजी सब्जियां, होगी होम डिलेवरी

मोतिहारी। अब मोतिहारी के शहरी क्षेत्रों के लोगों को घर बैठे ताजी सब्जियां मिलेगी। इसके लिए होम डिलेवरी की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड पूर्वी चंपारण के माध्यम से मोतिहारी शहर में सब्जी की होम डिलीवरी के डिसटीब्यूशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सब्जियों के स्टॉक का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 एवं लॉकडाउन के ²ष्टिगत सब्जी की होम डिलीवरी कराने की व्यवस्था को बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सब्जी की आपूर्ति बिहार राज्य सब्जी फेडरेशन के इ कॉमर्स स्कीम के तहत तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड, पूर्वी चंपारण मोतिहारी द्वारा किया जा रहा है। महामारी के इस दौर में होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को घर बैठे किसानों के खेत से ताजी सब्जी सीधे तौर पर प्राप्त हो सकेगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आर्डर भी दे सकेंगे। आर्डर प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर आपको सब्जी प्राप्त होगा। अगर ऑर्डर अमाउंट 300 से ऊपर है डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा। अन्यथा 30 डिलीवरी चार्ज लगेगा। इस सुविधा में किसानों के खेत से सीधा सब्जी लेकर सप्लाई किया जाता है, जिससे फ्रेश सब्जी प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त संघ का पिकअप गाड़ी से सब्जी मोतिहारी शहर के अंदर बिक्री के लिए अलग-अलग जाएगा। अलग-अलग गाड़ी से ऑफिसर्स कॉलोनी, अगरवा, चांदमारी में निर्धारित रूट एवं समय के अनुसार सब्जियों की गाड़ी से प्रतिदिन पहुंचेगी। इस सुविधा से उपभोक्ताओं को इस महामारी के दौर में घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा। जिलाधिकारी द्वारा पीबीसीएस मैनेजर को टेबलेट दिया गया है, ताकि इस पूरे स्कीम का काम ऑनलाइन एवं पारदर्शी के साथ हो सके। डीएम ने डिलीवरी करने वाले कर्मचारी को आई कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया, ताकि उनको लॉकडाउन में परेशानी नहीं हो। इस अवसर पर संघ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नयन प्रकाश, संघ के अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

---------

सब्जियों का तय किया मूल्य करेला- 20 रुपये, नेनूआ- 20 रुपये, लौकी- दस रुपये प्रति, बोड़ी- 25 रुपये, टमाटर- 10 रुपये, कटहल- 30 रुपये, भींडी-20 रुपये, परवल- 30 रुपये, कोहड़ा- 25 रुपये, नींबू- 3 रुपये पीस, आदी- 50 रुपये, हरा मिर्च- 50 रुपये, मूली- 15 रुपये, प्याज- 18 रुपये, आलू- 15 रुपये, बैगन लंबा- 20 रुपये, फूल गोभी-25 रुपये, बैगन गोल- 30 रुपये, पत्ता गोभी- 10 रुपये, खीरा- 10 रुपये, धनिया पत्ता- 30 रुपये।

chat bot
आपका साथी