अनुमंडल मुख्यालयों में दो या तीन भवनों में बनाए जाएंगे बज्रगृह

मोतिहारी। पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए मतदान केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 12:23 AM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 12:23 AM (IST)
अनुमंडल मुख्यालयों में दो या तीन भवनों में बनाए जाएंगे बज्रगृह
अनुमंडल मुख्यालयों में दो या तीन भवनों में बनाए जाएंगे बज्रगृह

मोतिहारी। पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए मतदान केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने के अलावा बज्रगृह के लिए स्थल चयन को लेकर कार्य अंतिम चरण में है। पंचायत चुनाव के लिए ब्रजगृह अनमंडल मुख्यालयों में बनाया जाएगा। यहां अनुमंडल के सभी प्रखंडों के पंचायतों के मतों की गिनती होगी। इसके लिए भवन का चयन कर लिया गया है। बताया गया कि प्रत्येक अनुमंडल में दो या तीन बज्रगृह बनाया जाएगा। बुधवार को होने वाली बैठक में तमाम पहलुओं पर चर्चा होगी व इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। बताया गया कि बज्र गृह को अनुमंडल मुख्यालय में स्थापित करने का मुख्य कारण सुरक्षा की व्यवस्था है। यहां एसडीओ व नोडल पदाधिकारियों की देखरेख में मतों की गिनती होगी। बज्र गृह में सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी रहेगी। बताया गया कि पंचायत चुनाव में जिला पुलिस बल को लगाया जाना है। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी सादिक अख्तर ने बताया कि पंचायत चुनाव में मतदान कराने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण जल्द दिया जाएगा। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही प्रशिक्षण की तिथि तय की जाएगी। इसके अलावा नामांकन की व्यवस्था के लिए तैयारी व मतगणना कर्मियों की नियुक्ति को लेकर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा। बुधवार को सभी निर्वाची पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों व एसडीओ के साथ बैठक कर मतदान व मतगणना को लेकर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। कहा गया कि स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर पुलिस को कार्रवाई करने को कहा गया है। चुनाव को प्रभावित करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।

-----------------

chat bot
आपका साथी