नाले के पानी से खेतों में आएगी हरियाली

मोतिहारी। मोतिहारी के सुगौली प्रखंड की दक्षिणी सुगांव पंचायत में लोगों के घरों से निकलने व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:50 PM (IST)
नाले के पानी से खेतों में आएगी हरियाली
नाले के पानी से खेतों में आएगी हरियाली

मोतिहारी। मोतिहारी के सुगौली प्रखंड की दक्षिणी सुगांव पंचायत में लोगों के घरों से निकलने वाले पानी से सिचाई होगी। जलजमाव से परेशान यहां की करीब पांच सौ की आबादी को इस नई तरकीब से मुक्ति मिलेगी। इस पानी को साफ कर आसपास के किसानों के खेतों में पहुंचाया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट रूलर डेवलेंपमेंट एजेंसी के माध्यम से यह काम प्रारंभ हुआ है। पिछले साल दिसंबर में शुरू हुआ कार्य मई तक पूरा हो जाएगा। 26 लाख की लागत से इस योजना को मनरेगा से पूरा किया जा रहा है। डीआरडीए के विशेषज्ञों के अनुसार आर्टिफिाशियल ड्रेनेज सिस्टम से पानी को सिचाई के लायक बनाकर पतली नालियों के माध्यम से खेतों तक पहुंचाया जाएगा। घरों से निकलने वाले गंदे पानी को मुख्य नाले से जोड़कर पहले इकट्ठा किया जाएगा। इसके बाद बड़े आकार के बने सिल्ट चैंबर में गंदगी को पृथक कर गंदे पानी को अलग किया जाएगा। इस प्रक्रिया में भारी गंदगी नीचे बैठ जाएगी। शेष साफ पानी आर्टिफिशियल रिचार्ज सिस्टम में डाला जाएगा। इसमें बालू की परत बिछी होगी। इस प्रकार बची हुई गंदगी छनकर दूसरे पीट में जमा होगी, जिसका इस्तेमाल सिचाई के रूप में किया जाएगा। भू जल को भी रिचार्ज करने में मिलेगी मदद इस तरकीब से एक तरफ जहां लोगों को सिचाई की सुविधा मिलेगी वहीं दूसरी तरफ भू-जल को रिचार्ज करने में भी मदद मिलेगी। इस सिस्टम में गंदे पानी को बड़े नाला के माध्यम से लाया जाएगा। इसे आर्टिफिशियल रिचार्ज सिस्टम से गुजारने के बाद एक कुंए के आकार के बने पीट में डाला जाएगा। इसमें अधिकतर शुद्ध पानी जमीन के अंदर चला जाएगा। पानी जब ओवर फ्लो होगा तो इससे जुड़े छोटे-छोटे नालों के माध्यम से खेतों तक पहुंचाया जाएगा। बताया गया कि इस योजना से करीब सौ किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा सकता है। साथ ही भूमि के जलस्तर को भी रिचार्ज किया जाएगा।

वर्जन : जिले में मनरेगा योजना के माध्यम से इस योजना को पूरा किया जा रहा है। प्रयोग सफल होने की स्थिति में अन्य प्रखंडों में भी इस योजना को प्रारंभ कर जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों को मुक्ति दिलाने की के साथ सिचाई की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।

अमित कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मनरेगा।

chat bot
आपका साथी