टैक्सी स्टैंड मे अवैध वसूली मामले में डीएसपी ने दिया जांच का दिया आदेश

मोतिहारी। पकड़ीदयाल जिला परिषद व नगर पंचायत के टैक्सी स्टैंड के नाम पर चौक के सभी रोड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 12:08 AM (IST)
टैक्सी स्टैंड मे अवैध वसूली मामले में डीएसपी ने दिया जांच का दिया आदेश
टैक्सी स्टैंड मे अवैध वसूली मामले में डीएसपी ने दिया जांच का दिया आदेश

मोतिहारी। पकड़ीदयाल जिला परिषद व नगर पंचायत के टैक्सी स्टैंड के नाम पर चौक के सभी रोड से आने-जाने वाले सभी ट्रक, 407(माल वाहक), पिकअप 207 (माल वाहक), बैट्री रिक्शा (माल वाहक), ट्रैक्टर, सभी बस, जीप, ऑटो एवं सभी बारातियों की गाड़ी को बीच सड़क पर रोक कर रंगदारी की तरह जबरन अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत आमजन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह को दी। सूचना पाते डीएसपी श्री सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष पकड़ीदयाल को दो दिन के अंदर इसकी जांच कर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदित देने का आदेश दिया है। विदित हो पकड़ीदयाल चौक से होकर चकिया, मोतिहारी, ढाका, पताही एवं लक्ष्मी रोड से आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को बीच सड़क पर रोक कर जबरन अवैध वसूली किए जाने से प्रत्येक दिन जाम कि समस्या बनी रहती है। जाम की समस्या से मोटरसाइकिल, साइकिल एवं पैदल चलने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना उठाना पर रहा है। जबकि सरकारी नियम है कि पाकिग टैक्स वैसे ही वाहन से लेना है जो नगर क्षेत्र में व्यवसाय हेतु आता है या यात्री उतारने या चढ़ाने हेतु व्यवसायिक वाहन रुकते है, उससे ही टैक्स लेना है। किन्तु यहां इस पर से गूंजने वाली सभी वाहनों से जबरन वसूली हो रही है। वाहन मालिक से विरोध करने पर मारपीट की भी स्थिति बन जाती है। विदित हो कि पूर्व में टैक्सी स्टैंड वसूली को लेकर पूर्व थानाध्यक्ष आरके भानू के द्वारा पकड़ीदयाल थाना में अभिकर्ता सहित वसूली में संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी