धनौती नदी पर बने पुल का ऊपरी हिस्सा हुआ ध्वस्त, आवागमन बाधित

मोतिहारी। तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर पुलवाघाट धनौती नदी पर बना पुल का कुछ ऊपरी हिस्सा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 10:49 PM (IST)
धनौती नदी पर बने पुल का ऊपरी हिस्सा हुआ ध्वस्त, आवागमन बाधित
धनौती नदी पर बने पुल का ऊपरी हिस्सा हुआ ध्वस्त, आवागमन बाधित

मोतिहारी। तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर पुलवाघाट धनौती नदी पर बना पुल का कुछ ऊपरी हिस्सा टूटकर नदी मे गिर गया है। जिससे चारपहिया वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। ग्रामीणों ने टूटे हुए हिस्से को बांस-बल्ली से घेर दिया है। ताकि कोई अनहोनी न हो। यह पुल अंग्रेजों का बनाया हुआ है। पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका है। पुल के क्षतिग्रस्त होने पर जयसिंहपुर उत्तरी, दक्षिणी व पूर्वी पंचायत के लोग परेशान है। इसी पुल से होकर तीनों पंचायतों के ग्रामीण मोतिहारी, प्रखंड मुख्यालय, थाना, पीएचसी आदि सरकारी दफ्तर आते-जाते हैं। सरपंच मोतिलाल पासवान, पंसस मनोज कुमार, मनोज कुमार राय, श्रीराय, नौशाद आलम, फौजदार पटेल, सुदीस राम, कामेश्वर कुमार सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि पुल क्षतिग्रस्त होने से करीब पांच किलोमीटर अधिक दूरी तय कर सभी सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ेगा। वही खेतो की जुताई व फसल ढोने के लिए ट्रैक्टर नही जाने से किसानों को परेशानी बढ़ेगी। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राम ने ध्वस्त पुल का जायजा लिया। उन्होंने सरकार से अविलंब पुल निर्माण कराने की मांग किया। ग्रामीणो ने यह भी बताया कि इसके पूर्व में भी पुल क्षतिग्रस्त हुआ था। जिसे गांव के ही युवकों ने चंदा इकट्ठा कर मरम्मति कराई थी। बाढ़ प्रभावित लोगों के शत प्रतिशत डाटा कराएं अपलोड मोतिहारी। जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ वीडियोकांफ्रेसिग के माध्यम से जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने समीक्षा की। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी लोगों का आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर लोगों की व्योरा को शत-प्रतिशत अपलोड कराएं। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए, ताकि शत-प्रतिशत अपलोडिग की रिपोर्ट सरकार को भेजा जा सके। कहा कि इस कार्य में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि इस जिले में संपूर्ति पोर्टल पर लगभग सात लाख लोगों का व्योरा अपलोड किया जाना है, परंतु अभी तक 50 फीसद लोगों का व्योरा अपलोड हुआ है। उन्होंने कोरोना टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा के क्रम में सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्लान बनाकर प्रति अनुमंडल प्रतिदिन कम से कम 1000 लोगों का टीका कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों में टीकाकरण करने वाली टीमों का प्लान तैयार कर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी नियुक्त करें, ताकि इस कार्य को शत प्रतिशत कराया जा सके। सभी टीकाकरण टीमों का प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर टीकाकरण कराएं। आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं जीविका दीदियों द्वारा वैसे छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने हेतु मोटिवेट करने हेतु निर्देश दिया जाए। साथ ही जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए लोगों को टीका लेने हेतु प्रेरित किया। बैठक में उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अनिल कुमार, डीपीओ आईसीडीएस, पंचायती राज पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी