हिदू नववर्ष पर विहिप और बजरंग दल ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

मोतिहारी। विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल ने विक्रम संवत चैत्र प्रतिपदा व हिदू नव वर्ष पर हनुमान गढ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:05 AM (IST)
हिदू नववर्ष पर विहिप और बजरंग दल ने  किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
हिदू नववर्ष पर विहिप और बजरंग दल ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

मोतिहारी। विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल ने विक्रम संवत चैत्र प्रतिपदा व हिदू नव वर्ष पर हनुमान गढ़ी स्थित हनुमान मंदिर मे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरांत सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व पूरे शहर और आसपास के गांवों मे भगवा ध्वज घरों पर लगाया गया। हनुमान गढ़ी स्थित हनुमान मंदिर के बलोपासना केंद्र पर बजरंगियो ने सूर्य नमस्कार, आसन योग के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल के नगर सह संयोजक राहुल सिंह व अध्यक्षता नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने की। व्यायाम, योग और आसन को मीडिया प्रभारी आनंद प्रकाश, सचिन कुमार, अंकित श्रीवास्तव, राजवीर, आशुतोष दास सिंह, मधूरेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विहिप के बिहार-झारखंड के क्षेत्र संपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया कि भगवान राम का आज के दिन ही राज्याभिषेक हुआ था। ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण कार्य आज के दिन से ही शुरू किया था। आज के दिन से नवरात्र शुरू होता है। हमारा पंचांग आज के दिन से ही शुरू होता है। कई कारण है, जिसके कारण हिदू और भारतीय संस्कृति का नया और पहला दिन आज मनाया गया। अंग्रेजों ने हमारी सभ्यता और संस्कृति को नष्ट करने के लिए एक जनवरी को साल का प्रथम दिन कर दिया। उस दिन सिर्फ कैलेंडर बदलता है। कार्यक्रम को विहिप जिला उपाध्यक्ष डॉ. संतोष श्रीवास्तव, राजन तिवारी, ई. ॠषभ रंजन, बजरंग दल के विभाग संयोजक जितेंद्र कुशवाहा, हेमंत कुमार, मनोज शुक्ला, धर्मेद्र ठाकुर, विष्णु कुमार, राजाबाबू गुप्ता, ज्ञानसागर, मनीष मिश्रा बाबा, उतम श्रीवास्तव, अभिनव पांडेय आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी