बंजरिया पीएचसी में प्रसव पीड़िता की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा

मोतिहारी। बंजरिया पीएचसी में प्रसव पीड़िता की मौत से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा। मौके पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:29 PM (IST)
बंजरिया पीएचसी में प्रसव पीड़िता की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा
बंजरिया पीएचसी में प्रसव पीड़िता की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा

मोतिहारी। बंजरिया पीएचसी में प्रसव पीड़िता की मौत से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंची महिला चिकित्सक डा. नीलम सिन्हा को घंटों बंधक बनाए रखा। सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू व सीओ मणिकुमार वर्मा ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया तब स्वजन शव लेने को तैयार हुए। उनकी मांग थी कि दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए तथा मृतक के स्वजन को सहायता राशि प्रदान की जाए।

बताया जाता है कि अजगरी चुड़िहरवा टोला के चन्देश्वर शर्मा की 30 वर्षीय पत्नी सुनीति देवी सुरक्षित प्रसव के लिए गुरुवार को दोपहर पीएचसी पहुंची। उस वक्त डॉ. नीलम सिन्हा एवं एएनएम अंजु साह की ड्यूटी थी। एएनएम श्रीमती साह ने चिकित्सक की अनुपस्थिति में प्रसव पीड़िता की इलाज शुरू कर दी। चिकित्सा के अभाव में पीड़िता की स्थिति बिगड़ती चली गई और अंतत: रात करीब आठ बजे जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजन हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंच स्थानीय जनप्रतिनिधि व सीओ मणिकुमार वर्मा ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही ड्यूटी पर पदस्थापित महिला चिकित्सक डा. नीलम पीएचसी पहुंचकर अपनी उपस्थिति रजिस्टर पर अंकित करने लगी। इससे परिजन और उग्र हो गए तथा महिला चिकित्सक को बंधक बना लिया। सीओ ने इसकी सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारियों को दी। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, बंजरिया थाना, मुफस्सिल थाना, नगर थाना व तुरकौलिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया तथा महिला चिकित्सक को मुक्त कराया।

chat bot
आपका साथी