लोकतंत्र के महापर्व में आम मतदाता की भूमिका अहम

मोतिहारी। 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 12:36 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 12:36 AM (IST)
लोकतंत्र के महापर्व में आम मतदाता की भूमिका अहम
लोकतंत्र के महापर्व में आम मतदाता की भूमिका अहम

मोतिहारी। 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में नगर भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में 18 साल के नये वोटरों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता फोटो पहचान पत्र देकर वोट के प्रति जागरूक किया। कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता की भूमिका अहम होती है। डीएम ने कहा कि मतदान फ्री, फेयर व पीसफुल होना सबसे बड़ी उपलब्धि है। हाल के विधानसभा चुनाव में यहां के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस मंत्र को चरितार्थ किया है। जिले में शांतिपूर्ण मतदान में बीएलओ की भूमिका भी सराहनीय रही है। लोकतंत्र में बिना भय मतदान कर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करना सबसे अहम होता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन के दौरान कुशलता पूर्वक कार्य संपादन करने वाले पदाधिकारियों, बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले अधिकारियों, कर्मियों एवं मतदाताओं को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं मतदाताओं को एमजेके ग‌र्ल्स स्कूल की छात्राओं ने गीत के माध्यम से किया स्वागत किया। मौके पर अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका रविदास, एएसपी शैशव यादव, सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, दीप शिखा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नये मतदाताओं को डीएओ ने दिलाई शपथ मोतिहारी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सोमवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने मौजूद 18 वर्ष के नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र देकर उन्हें मतदाधिकार व कार्ड के लाभ की जानकारी दी गई। साथ ही नए मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान मौजूद कृषि पदाधिकारियों, कर्मियों व मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ डीएओ श्री प्रसाद ने दिलाई। मौके पर सहायक निदेशक रसायन अमितेश कुमार, सुवन कुमार, अमित कुमार, अहमद, अरूण गिरि सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी