सरोतर झील में नाव पलटी, डूबकर युवक की मौत

मोतिहारी। डुमरियाघाट थाना क्षेत्र स्थित सरोतर झील में सोमवार को नाव पलटने से डूबकर एक युव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 12:11 AM (IST)
सरोतर झील में नाव पलटी, डूबकर युवक की मौत
सरोतर झील में नाव पलटी, डूबकर युवक की मौत

मोतिहारी। डुमरियाघाट थाना क्षेत्र स्थित सरोतर झील में सोमवार को नाव पलटने से डूबकर एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक बबलू सहनी (36) है जो हरेन्द्र सहनी का पुत्र है। वह सरोतर गांव के मलाही टोला वार्ड नंबर 14 का रहनेवाला था। घटना के संबंध में बताया गया है युवक नाव लेकर मवेशी चारा के लिए सरोतर झील में गया था। इसी दौरान गहरे पानी में दबाव के कारण उसकी नाव डूबने लगी। वह युवक झील के पानी में तैरकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगा। मगर झील का इलाका काफी बड़ा होने के कारण वह थक गया और अंतत: डूबकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गया। ग्रामीणों काफी मशक्कत के बाद देर संध्या उसके शव को खोजकर पानी से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। स्नान करने के क्रम में नदी में डूबने से बालक हुई मौत

चिरैया, संस : थाना क्षेत्र के खड़तरी पश्चिमी पंचायत के पटजिलवा त्रिभुआनटोला गांव में सोमवार को स्नान करने के दौरान एक बालक की डूबने से मौत हो गई। मृत बालक थाना क्षेत्र के बाराजयराम गांव निवासी रामसूरत राय का पुत्र सुभाष कुमार (9) है। जो त्रिभुआनटोला स्थित अपने नाना झापस राय(अमीन) के घर आया हुआ था। बच्चों की टोली के साथ खेलते-खेलते सिकरहना बांध के बगल में एक बड़ा नाला में स्नान करने गया था। जहां पानी की गहराई होने के कारण वह डूब गया। सुचना मिलते ग्रामीण वहां पहुंचे तबतक उस बच्चे की मौत हो गई थी। इधर घटना बालक की डूबने से हुई मौत से उनके परिवार में जहां कोहराम मची हुई है। इधर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। घटना की पुष्टि स्थानीय मुखिया देवलाल सहनी ने की है।

chat bot
आपका साथी