हर बूथ पर बलिदान दिवस के रूप में मनेगी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

मोतिहारी। भाजपा मोतिहारी संगठन जिला की वर्चुअल बैठक जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता में ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 12:06 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 12:06 AM (IST)
हर बूथ पर बलिदान दिवस के रूप में मनेगी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
हर बूथ पर बलिदान दिवस के रूप में मनेगी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

मोतिहारी। भाजपा मोतिहारी संगठन जिला की वर्चुअल बैठक जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि 23 जून को भाजपा बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। बलिदान दिवस भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल है। बलिदान दिवस कार्यक्रम 23 जून को एक ही दिन सभी बूथों पर मनाया जाएगा। जिसका संयोजक पार्टी के उपाध्यक्ष वसंत मिश्रा को बनाया गया है। इस बार पार्टी ने निर्णय लिया है कि बलिदान दिवस को 23 जून से डॉ. मुखर्जी की जयंती 06 जुलाई तक हर बूथ पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी की संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बूथ कमेटी की समीक्षा करते हुए निष्क्रिय सदस्यों की सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके साथ ही मतदाता सूची के पन्नों का प्रमुख और पांच लोगों पर आधारित पन्ने की टोली का गठन किया जाएगा। 23 से 6 तक के बूथ कमेटी पुनरीक्षण अभियान के जिला अभियान प्रमुख का दायित्व मार्तण्ड नारायण सिंह को दिया गया है। जिलाध्यक्ष ने इस बैठक में जुड़े हुए लोगों का मार्गदर्शन करने के साथ कोरोना काल में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा किये गये सेवा कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री अस्थाना ने कहा कि हमारे नेता सांसद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह की सक्रियता और मार्गदर्शन में हमारे द्वारा किये गए सेवा कार्य ने पूरे प्रदेश में मोतिहारी ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया। मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने भी बैठक को संबोधित करते हुए सभी लोगों का संगठन को सु²ढ़ करने के लिए अपना योगदान देने के आह्वान किया। बैठक में बलिदान दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित अभियान के संयोजक बसंत मिश्रा, बैठक के संचालक महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह एवं विवेकानंद पांडेय,आईटी सेल के संयोजक पंकज सिन्हा, सभी मंडलों के अध्यक्ष,मंच-मोर्चों के अध्यक्ष एवं संयोजक, विधानसभा विस्तारक सहित अन्य लोग जुड़े थे। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री डॉ. लालबाबू प्रसाद ने किया। इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

chat bot
आपका साथी