खुद की सुरक्षा के साथ बच्चों के चेहरे पर भी बरकरार रखें मुस्कान : डीएम

मोतिहारी। जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 01:12 AM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 01:12 AM (IST)
खुद की सुरक्षा के साथ बच्चों के चेहरे पर भी बरकरार रखें मुस्कान : डीएम
खुद की सुरक्षा के साथ बच्चों के चेहरे पर भी बरकरार रखें मुस्कान : डीएम

मोतिहारी। जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर चित्रांकन, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नगर भवन के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सफल बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान है वह अमूल्य है। इसे बरकरार रखने की जरूरत है। सुरक्षित व सफल जीवन के लिए बच्चों को आगे भी प्रयास करना चाहिए। कहा कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन का लक्ष्य भी यहीं है कि इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर उन्हें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए प्रेरित किया जाए। डीएम ने खुद का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि वे चित्रकला में कमजोर रहे हैं। लेकिन जब बाद में थोड़ी जरूरत पड़ी तो प्रयास किया। नक्शा बनाते-बनाते बहुत कुछ सीखा। अगर बच्चे बचपन से ही पढ़ाई के साथ अन्य विधाओं में रूचि लेकर अभ्यास करेंगे तो बाद में उन्हें इसका बेहतर लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के आयोजक जिला परिवहन पदाधिकारी सह सड़क सुरक्षा समिति सचिव अनुराग कौशल सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया व भाग लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया। आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में डॉक्टर उर्वशी पारीक एवं एसडीसी दीपशिखा, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में एसडीसी मेधा कश्यप, केविवि के प्रो. डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव थे। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा माह में बेहतर योगदान देने वाली संस्था चैंबर ऑफ कॉमर्स, रोटरी, रोटरेक्ट, लायंस क्लब के प्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों को जिलाधिकारी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विश्वस्तरीय चित्रकार परम शाह ने बच्चों को दिए टिप्स

कार्यक्रम के दौरान पटना से आए व‌र्ल्ड रिकॉर्डधारी एवं चित्रकार परम शाह ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सभी का मन मोहा तथा उपस्थित बच्चों को चित्रकारी के कई ट्रिक सिखाएं। अतिथियों का स्वागत चेंबर अध्यक्ष सुधीर कुमार अग्रवाल ने किया। मंच संचालन महासचिव अभिमन्यु कुमार एवं निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर विवेक गौरव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तारकेश्वर नाथ केडीया, राम भजन, विशाल कुमार, अरुण कुमार, श्याम कुमार, आलोक कुमार, चंदेश्वर मिश्र, डॉ. लालबाबू प्रसाद, विभूति नारायण सिंह, हर्षव‌र्द्वन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

प्रतियोगिता में इन्होंने दर्ज की सफलता निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेया गुप्ता, द्वितीय स्थान मोहम्मद खादिम, तृतीय स्थान सृष्टि गुप्ता रही। चित्रकला प्रदर्शनी में पांचवी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के पांच सर्वश्रेष्ठ में पलक कुमारी, श्रेया, सीमा कुमारी अनिकेत कुमार, अभिनव कुमार रहे। द्वितीय ग्रुप - नवमी कक्षा से बारहवीं तक में गार्गी श्रीवास्तव, प्रेरणा कुमारी, नितिन आनंद, अपर्णा झा ,अनिकेत राज रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता खुशी राज, द्वितीय विजेता आयुषी कुमारी, तृतीय विजेता अंशु कुमारी रही। सभी विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया।

chat bot
आपका साथी