जीविका के खाते से बैंककर्मी ने उड़ाए 27 लाख, जांच शुरू

मोतिहारी। सेंट्रल बैंक दलपत विशुनपुर के अधिकारियों की मिलीभगत ने सहायक शाखा प्रबंधक उत्पल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 11:19 PM (IST)
जीविका के खाते से बैंककर्मी ने उड़ाए 27 लाख, जांच शुरू
जीविका के खाते से बैंककर्मी ने उड़ाए 27 लाख, जांच शुरू

मोतिहारी। सेंट्रल बैंक दलपत विशुनपुर के अधिकारियों की मिलीभगत ने सहायक शाखा प्रबंधक उत्पल आनंद ने पताही प्रखंड के जागृति जीविका समूह बखरी के खाता संख्या 3676494374 से तीन किस्तों 27 लाख रुपये की निकासी मामले में बैंक के वरीय अधिकारियों ने फर्जी तरीके से निकासी की जांच में जूट गए हैं। सहायक शाखा प्रबंधक उत्पल आनंद पिछले तीन वर्षो से बैंक के पदस्थापित थे। नवंबर माह में अधिकारियों द्वारा बैंक के शाखा प्रबंधक नंदकिशोर दास एवं उत्पल आंनद का तबादला का पत्र प्राप्त हो गया था। पत्र प्राप्ति के बाद उत्पल आनंद ने जागृति जीविका समूह बखरी के खाता से 2 नवंबर को दो किस्तों में नेफ्ट के माध्यम से अपने एकाउंट में 9-9 लाख रुपये व 03 नवंबर को पुन उत्पल आनंद ने अपने खाता में नेफ्ट के माध्यम से 9 लाख रुपये ट्रांसफर कर जीविका समूह के खाता से 29 में से 27 लाख रुपये का ट्रांसफर कर गायब हो गये। यह चर्चा है कि बैंक में सामान्य रूप से 50 हजार से अधिक के निकासी के लिए वरीय अधिकारी से क्यु व एकाउंट सत्यापन के लिए ग्राहक को बोला जाता है तो फिर बैगर शाखा प्रबंधक के सत्यापन के उप शाखा प्रबंधक उत्पल आनंद के एकाउंट में इतनी बड़ी राशि कैसे ट्रांसफर हो गया। घटना के बाद से उत्पल आनंद चुनाव कराने के लिए गए तो उसके बाद से शाखा पर आज तक नहीं पहुंचे है। वहीं शाखा प्रबंधक नंदकिशोर दास ने इस मामले पर पर्दा डालने के लिए उत्पल आनंद के गुमशुदगी की रिपोर्ट पचपकड़ी ओपी थाना में दर्ज कराने के बाद वह नए स्थानांतरित जगह पर योगदान करने चले गए। नए शाखा प्रबंधक योगदान भी किया, लेकिन इन मामलों पर नहीं देख पाए। विगत दिनों जीविका संगठन अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष सरिता देवी एवं रीना देवी ने बैंक एकाउंट में कैश की जानकारी के लिए शाखा में पहुंची तो 27 लाख रुपये गायब होने पर भौंचक रह गई। पताही प्रखंड के 500 जीविका समूह का खाता इस शाखा में संचालित है। बैंक के वरीय अधिकारी सुबह 10 बजे शाखा पहुंचकर उप शाखा प्रबंधक द्वारा किए गए निकासी की जांच भाउचर का सत्यापन सहित अन्य उनके गतिविधियों को खंगालने का प्रयास कर रहे है। वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी गई कि मीडिया वाले मिलना चाहते है तो अधिकारी ने मुख्य दरवाजा को बंद कराकर देर रात तक फाइलों को खंगालते रहे। अन्य विभागों की राशि को भी ट्रांसफर करने की संभावना उप शाखा प्रबंधक उत्पल आनंद ने चुनाव आचार संहिता की अवधि में इतनी बड़ी रकम को सेट्रल बैंक के खाता से अपने स्टेट बैंक के खाता में सहजता पूर्वक ट्रांसफर कर लिया। इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी यह आश्चर्य का विषय है। जीविका की महिलाओं ने राशि निकासी के लिए जब बैंक गई तो मामला का खुलासा हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि अन्य विभागों की राशि को भी उक्त बैककर्मी में अपने बैंक खाता में ट्रांसफर किया है। उक्त बैंककर्मी अपने स्टेट बैंक के खाता से इस बीच इस राशि की निकासी भी कर ली है। बताया गया कि बैंककर्मी खुद लापता है, जिससे बैंक के अधिकारियों की भी बेचैनी बढ़ गई है। हालांकि जीविका समूह की महिलाएं जब जांच करने गए सेंट्रल बैंक के आरएम से मिले तो उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी राशि जल्द ही उन्हें मिल जाएगी। जांच के बाद पता चलेगा कि बैंककर्मी ने जीविका के अलावा अन्य किस-किस की राशि बैंक से निकासी की है।

chat bot
आपका साथी