चंपारण तटबंध के पांच कमजोर प्वाइंट की मरम्मत 15 तक करें पूरा : डीएम

मोतिहारी। उत्तरी भवानीपुर के निहालु टोला में पिछले वर्ष टूटे चंपारण तटबंध की चल रही मर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 11:41 PM (IST)
चंपारण तटबंध के पांच कमजोर प्वाइंट की मरम्मत 15 तक करें पूरा : डीएम
चंपारण तटबंध के पांच कमजोर प्वाइंट की मरम्मत 15 तक करें पूरा : डीएम

मोतिहारी। उत्तरी भवानीपुर के निहालु टोला में पिछले वर्ष टूटे चंपारण तटबंध की चल रही मरम्मत कार्य का जायजा गुरुवार को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता गंडक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि पांच कमजोर प्वांइंट चिन्हित किए गए हैं। जिन स्थानों पर बांध कमजोर है, उसकी मरम्मति 15 जून के पहले अवश्य कर लें। इसके अलावा बांध के अन्य कमजोर प्वाइंट को भी दुरुस्त करें। कटाव रोधी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें। बोरा में बालू भरकर स्टॉक में रखा जाए। उन्होंने अंचल अधिकारी को निदेश दिया कि गांव के एक्टिव लोगों की सूची बनाकर फोन नंबर के साथ रखें, ताकि आपात स्थिति में उनका सहयोग लिया जा सके। उसमें गांव के प्रबुद्ध नागरिकों को भी शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने बांध के किनारे बसे गांव के लोगों को सतर्क रहने, बांध के किनारे मवेशी को न बांधने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को 15 जून के बाद अलर्ट मोड में रहने को कहा। साथ ही सीओ को बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करने को कहा, ताकि बाढ़ की स्थिति में राहत पहुंचाया जा सके। बता दें कि पिछले वर्ष भवानीपुर निहालु टोला में बांध टूटने से उत्तरी भवानीपुर पंचायत में भारी तबाही हुई थी। जिससे सबक लेते हुए प्रशासन बांध मरम्मति पर नजर बनाए हुए हैं। मौके पर कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार, सहायक अभियंता सतीश कुमार, अरेराज एसडीएम संजीव कुमार, पीजीआरआरओ लखिन्द्र पासवान, डीसीएलआर संजय कुमार, एएसडीएम सतीश रंजन, सीओ सुरेश पासवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी