मनरेगा से आएगी गांवों में हरियाली, 9.72 लाख लगाए जाएंगे पौधे

मोतिहारी। जिले के गांवों को हरा भरा करने को लेकर मनरेगा को बड़ा लक्ष्य दिया गया है। इसक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 12:32 AM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 12:32 AM (IST)
मनरेगा से आएगी गांवों में हरियाली, 9.72 लाख लगाए जाएंगे पौधे
मनरेगा से आएगी गांवों में हरियाली, 9.72 लाख लगाए जाएंगे पौधे

मोतिहारी। जिले के गांवों को हरा भरा करने को लेकर मनरेगा को बड़ा लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत गांव में हरियाली लाने का प्रयास किया जाएगा। गांव की हर सड़कों के व जननिकायों को सबसे पहले हरा-भरा करने की योजना बनाई गई है। वित्तीय वर्ष 21-22 में जिले में मनरेगा से 9 लाख 72 हजार पौधारोपण का लक्ष्य तय किया गया है। बताया गया कि वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से ही इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। विभागीय स्तर पर इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इन पौधों में एक लाख 94 हजार 440 को ग्रामीण सड़क पर व एक लाख 94 हजार 400 जलसंचयन पर लगाया जाएगा। जलसंचयन में सरकारी तालाब, झील, पईन आदि शामिल हैं। इसके अलावा निजी भूमि पर 3.88 लाख पौधे लगाए जाएंगे। अन्य जगहों पर जहां भी पौधारोपण के लिए जगह होगी वहां एक लाख 94 हजार पौधे लगाए जाएंगे। पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी वनपोषकों को दी जाएगी। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी प्रारंभ की जा रही है। बताया गया कि वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत लेबर बजट भी तय कर दिया गया है। एक करोड़ 64 लाख 98 हजार 80 मानव दिवस का सृजन करने का लक्ष्य है। पुरानी योजनाओं को पूरा कराने को ले बरती जा रही सख्ती

मनरेगा से चयनित पुरानी योजनाओं को पूरा कराने को लेकर विभाग पूरी तरह से गंभीर है। विभाग का प्रयास है कि वित्तीय वर्ष के समापन से पूर्व योजनाओं को हर हाल में पुरा करा लिया जाए। प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने मनरेगा से जुड़े अधिकारियों की बैठक कर उन्हें निर्देश दिया है कि हर हाल में 31 मार्च से पूर्व लंबित योजनाओं को पूरा करें। डीपीओ मनरेगा अमित कुमार ने कहा कि चल रही योजनाओं की मॉनेटरिग की जा रही है। योजनाओं को पूरा कराने को लेकर संबंधित बीडीओ व मनरेगा पीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। 31 मार्च तक योजनाओं के पूरा नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही गई है।

chat bot
आपका साथी