जिले में एक दिन में लगाए जाएंगे 50000 टीका

मोतिहारी। जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण में तेजी लाने हेतु एक नई पहल शुरू की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:30 PM (IST)
जिले में एक दिन में लगाए जाएंगे 50000 टीका
जिले में एक दिन में लगाए जाएंगे 50000 टीका

मोतिहारी। जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण में तेजी लाने हेतु एक नई पहल शुरू की जा रही है। जिसमें 16 जून को एक दिन में पचास हजार लोगो को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे 18-44 वर्ष और 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को भी टीका दिया जाएगा। जिला प्रशासन इस लक्ष्य को पूरा करने हेतु तैयारियों में जुटी है। बीते दिन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इसकी तैयारियों को लेकर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों व जिलास्तर के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। उक्त बैठक में टीकाकरण हेतु कार्ययोजना तैयार की गई और जिले के वरीय पदाधिकारियों जिम्मेदारियां सौंपी गई। टीकाकरण से संबंधित कार्यों में स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं इससे संबंधित प्रखंडवार कार्यों की समीक्षा करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया। टीका का प्रबंध करने व टीका को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचने की जिम्मेदारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं डीपीओ (आईसीडीएस) को सौंपी गई। प्रभारी डीपीएम (जीविका) मोतिहारी को निर्देश दिया गया कि जीविका के सभी सदस्यों से समन्वय स्थापित कर लोगो को कार्यस्थल पर लाने और टीका दिलवाने की जिम्मेदारी उनकी होगी। टीकाकरण से संबंधित कार्यों के लिए कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने तथा नियंत्रण कक्ष के माध्यम से इसे फॉलोअप करने के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस को निदेश दिया गया है। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में समय से वैक्सीनेशन से संबंधित कार्य को कराएंगे। अनुमंडल पदाधिकारी इस कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे तथा शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराएँगे। उप विकास आयुक्त एवं सिविल सर्जन इस कार्य के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा अपनी देखरेख में इस कार्य को कराना सुनिश्चित करेंगे।

chat bot
आपका साथी