सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के 13 हजार आवेदन लंबित

मोतिहारी। सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजनाओं के लंबित आवेदनों के निष्पा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 12:34 AM (IST)
सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के 13 हजार आवेदन लंबित
सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के 13 हजार आवेदन लंबित

मोतिहारी। सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजनाओं के लंबित आवेदनों के निष्पादन नहीं होने से लाभुकों को लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। आवेदनों के निष्पादन को लेकर सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक धीरज कुमार ने गंभीरता से लेते हुए इसके निष्पादन की रफ्तार तेज करने का निर्देश दिया है। कहा है कि सभी योजनाओं के प्राप्त आवेदनों की जांच कर स्वीकृति दी गई है। वहीं कुछ त्रुटिपूर्ण आवेदनों को सुधार के लिए लंबित रखा गया है। आवेदन पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल स्तर पर लंबित हैं। इस प्रकार के लंबित आवेदन जिनका सुधार किया जाना है 13 हजार है। पंचायत डाटा ऑपरेटर, बीडीओ, एसडीओ को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए आवेदनों के निष्पादन करने को कहा गया है। इसके लिए प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर शिविर लगाने की भी बात कही गई है।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 1.28 लाख आवेदन हुए हैं स्वीकृत मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहर वैसे लाभुकों को पेंशन देने का प्रावधान है जो 60 वर्ष से अधिक है। चाहे वे किसी भी वर्ग के हो वे इस पेंशन को प्राप्त करने के हकदार हैं। इस योजना के तहत कुल एक लाख 43 हजार 76 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें एक लाख 28 हजार 347 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। वहीं 7332 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है। जबकि 4620 आवेदन ऋुटिपूर्ण आवेदन के लिए लंबित है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धापेंशन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की संख्या 26461 है। स्वीकृत आवेदनों की संख्या 6913 व अस्वीकृत 16499 है। 3039 आवेदन त्रुटि के लिए सुधार के लिए लंबित हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 9080 है। स्वीकृत आवेदन 2817 व अस्वीकृत आवेदन 4208 व लंबित आवेदनों की संख्या 2055 है। इंदिरा गांधी निशक्कता पेंशन के कुल आवेदन 319 में स्वीकृत 32, अस्वीकृत 231 वलंबित 66 आवेदन हैं। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 5775 आवेदनों में 2055 स्वीकृत व 2529 अस्वीकृत किया गया है। 1191 आवेदन लंबित है।

chat bot
आपका साथी