एसआरयू की टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

मोतिहारी। सदर अस्पताल की बदहाली मंगलवार को एक बार फिर उस समय सामने आई जब स्टेट रिसोर्स यूनिट की टीम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Nov 2018 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 06:00 AM (IST)
एसआरयू की टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
एसआरयू की टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

मोतिहारी। सदर अस्पताल की बदहाली मंगलवार को एक बार फिर उस समय सामने आई जब स्टेट रिसोर्स यूनिट की टीम ने अस्पताल का जायजा लिया। अस्पताल के क्लिनिकल पक्ष को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इस टीम को भेजा गया था। टीम ने प्रसव कक्ष की स्थिति को बारीकी से देखा। वहां दवा सहित अन्य संसाधनों की कमी को देख वे भड़क उठे। सरकार के सीक्यूआइ प्रोग्राम का भी अवलोकन किया गया। कुल मिलाकर अस्पताल की स्थिति बेहद निराशाजनक सामने आई। इस बीच प्रबंधक कक्ष में टीम ने अस्पताल प्रबंधन एवं प्रसव कक्ष की नर्सों के साथ बैठक भी की। इस दौरान कई अहम निर्देश भी दिए गए। इस बात की खास ताकिद की गई कि क्लिनिकल पक्ष को हर हाल में मजबूत किया जाना है। इसमें कोताही पर जिम्मेदार व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी। यहां बता दें कि एक बार फिर कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल का मूल्यांकन होना है। मगर यह स्थिति अस्पताल के लिए कहीं से भी हितकर नहीं है।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इस योजना में सदर अस्पताल मोतिहारी ने प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया था। मौके पर टीम के सदस्य डॉ. प्रवीर महाराणा, डॉ. विकास रामेश्वर पांडेय, अस्पताल अधीक्षक डॉ. केएन गुप्ता, उपाधीक्षक डॉ. मनोज कुमार, प्रबंधक विजयचंद्र झा, केयर की प्रतिनिधि हेफ्सीबा, रजनीश कुमार पांडेय सहित प्रसव कक्ष की ए ग्रेड नर्सें उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी