रैक प्वाइंट पर फायरिग मामले की एसपी ने की समीक्षा

मोतिहारी । बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे रैक प्वाइंट पर बुधवार की शाम बंजरिया के मुखिय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:42 PM (IST)
रैक प्वाइंट पर फायरिग मामले की एसपी ने की समीक्षा
रैक प्वाइंट पर फायरिग मामले की एसपी ने की समीक्षा

मोतिहारी । बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे रैक प्वाइंट पर बुधवार की शाम बंजरिया के मुखिया छबिला सिंह पर फायरिग मामले की एसपी ने समीक्षा की है। गुरुवार को आयोजित एसआइटी की बैठक में टास्क देते हुए एसपी कहा कि हर हाल में बदमाशों की गिरफ्तारी करें। फायरिग करने वाले बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस क्रम में रघुनाथपुर, नगर थाना के न्यू चांदमारी, बंजरिया थाना के अंबिकानगर, तुरकौलिया व हरसिद्धि में छापेमारी की जा चुकी है। एसआइटी सदर डीएसपी के नेतत्व में छापेमारी कर रही है। वहीं, आस पास लगी सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। घटना के बाद उस स्थल पर पुलिस गश्त बढा दी गई है। पुलिस टीम कैप भी कर रही है।

डीएम व एसपी से मिला मुखिया संघ विधान पार्षद राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बब्लु गुप्ता के नेतृत्व में मुखिया संघ के प्रतिनिधियों ने जिलाअधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। शिष्टमंडल में मुखिया संघ के अध्यक्ष कुमार मनोज सिंह, अखिलेश सिंह, अभय शर्मा, फैजुल रहमान व अतुल कुमार सिंह शामिल थे। डीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधीयों को सुरक्षा दी जाएगी। आ‌र्म्स के लाइसेंस दिए जाएंगे। वहीं, एसपी ने कहा कि हर हाल में बदमाश गिरफ्तार होगें। मुखिया संध ने जान लेवा हमले की निदा करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। कहा- अगर हमलावरों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं हुई तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे। चांदमारी चौक पर गोलीबारी मामले से जुडे तार एसपी ने कहा है कि भूमि विवाद व रैक प्वाइंट का विवाद तथा चांदमारी चौक पर हुए फायरिग मामले से भी इस वारदात के तार जुड़े हो सकते हैं। पुलिस इन विदुओं पर लगतार जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि भूमि को लेकर भी मुखिया का विवाद चल रहा था। इसी क्रम में तुरकौलिया में भी छापेमारी की गई है। पुलिस यह मान कर चल रही है कि उनके प्रतिद्वंद्वी तुरकौलिया का ही रहने वाला है। बैठक में मौजूद थे कई अधिकारी एसआइटी की बैठक में सदर डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार, अभय कुमार, मुकेश चंद्र कुमर, थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान, दारोगा मनीष कुमार, मनोज कुमार सिंह, संदीप कुमार, मुन्ना कुमार, नित्यानंद दुबे, चिरंजीवी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी