नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार, मिले 69 नए पॉजिटिव

मोतिहारी । तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:10 AM (IST)
नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार, मिले 69 नए पॉजिटिव
नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार, मिले 69 नए पॉजिटिव

मोतिहारी । तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। संक्रमण के लिहाज से जिले में मोतिहारी व रक्सौल हॉट स्पॉट बन हुए हैं। हालांकि रोकथाम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जांच की रफ्तार भी बढ़ा दी गई है। अब प्रतिदिन करीब 15 सौ से अधिक सैंपल की जांच की जा रही है। जांच का यह काम जिला मुख्यालय से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी किए जा रहे हैं। लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। बहरहाल, सोमवार को जिले में 69 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 1528 हो गई है। राहत की बात है कि अब तक 1021 मरीजों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी भी पाई है। दुखद यह कि अब तक कोरोना से जिले में 11 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। सोमवार को एक्टिव केस की संख्या 497 प्रतिवेदित हुई है। सोमवार को कुल 1862 सैंपल की जांच की गई है। अब तक जिले में कुल 21951 सैंपल की जांच हो चुकी है। सोमवार को की गई जांच में 1655 निगेटिव रिपोर्ट भी मिली है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब विभिन्न स्तरों पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। अनुमंडल स्तर पर कोविड केयर सेंटर की स्थापना की जा रही है। यहां पर मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था है। ऑक्सीजन से लेकर अन्य जरूरी सामग्री एवं उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं, लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की प्रशासनिक कोशिश भी जारी है। नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति : मोतिहारी 11, रक्सौल 13, अरेराज 08, आदापुर 05, चिरैया 05, बनकटवा 05, चकिया 05, बंजरिया 03, सुगौली 03, पकड़ीदयाल 02, मेहसी 02, पहाड़पुर 02, केसरिया 01, घोड़ासहन 01, फेनहारा 01, सदर प्रखंड 01, ढाका 01

chat bot
आपका साथी