लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे एसपी

शहर में लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा स्वंय सडक पर उतरे व गांधी चौक पर पहुंचकर वाहनों की जांच शुरू की। बिना आदेश के चलने वाले वाहनों को जब्त किया व जुर्माना की राशि वसूली। एसपी ने स्वंय कई वाहनों को रोका व आदेश की कॉपी मांगी। नहीं देने पर जुर्माना लेने का आदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:59 PM (IST)
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे एसपी
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे एसपी

मोतिहारी । शहर में लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा स्वंय सडक पर उतरे व गांधी चौक पर पहुंचकर वाहनों की जांच शुरू की। बिना आदेश के चलने वाले वाहनों को जब्त किया व जुर्माना की राशि वसूली। एसपी ने स्वंय कई वाहनों को रोका व आदेश की कॉपी मांगी। नहीं देने पर जुर्माना लेने का आदेश दिया। शहर में आज 115 वाहनों को जब्त किया गया व 50 हजार जुर्माना वसूला गया। वहीं चकिया जाने के क्रम में एसपी ने पीपराकोठी में सीट से ज्यादा यात्री को बैठाने पर गोपालगंज से आ रही तेजस रथ को भी जब्त कर लिया। एसपी के साथ एएसपी अभियान ओम प्रकाश सिंह, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु डीएसपी सुनील कुमार, राजीव कुमार, मेजर रमेश साहु, नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय, छतौनी के नित्यानंद चौहान, साजेन्ट अमरेन्द्र कुमार, दारोगा राकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, अनंजन कुमार, अमबेश कुमार, जितेन्द्र सिंह, बहादुर राय के अलावा दर्जनो पुलिस अधिकारी व जवान शहर में भ्रमण कर सभी चौक चौराहों पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया । गांधी चौक पर एसपी ने स्वयं जांच अभियान चलाया। एएसपी अभियान के नेतृत्व में एसएसबी के बाइकर्स टीम लगातार भ्रमण कर रहा था। नगर थाना चौक पर सदर डीएसपी के अलावा बहादुर राय जवानो के साथ वाहन जांच कर रहे थे। सदर एसडीओ ने भी शहर के कई क्षेत्रों में लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर सख्त दिखे। कहा कि आदेश को नहीं मानने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

chat bot
आपका साथी