स्मार्ट क्लास से होगा छात्रों का बेहतर विकास

स्मार्ट क्लास आज छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। स्मार्ट क्लास बन जाने से छात्र किसी बात को आसानी से समझ सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 12:48 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 12:48 AM (IST)
स्मार्ट क्लास से होगा छात्रों का बेहतर विकास
स्मार्ट क्लास से होगा छात्रों का बेहतर विकास

मोतिहारी । स्मार्ट क्लास आज छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। स्मार्ट क्लास बन जाने से छात्र किसी बात को आसानी से समझ सकते हैं। उक्त बातें स्थानीय विधायक राजू तिवारी ने गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कमलुआ में स्मार्ट क्लास के उद्घाटन के दौरान कहीं। विधायक श्री तिवारी ने कहा कि सरकार ने बिहार के सभी उच्च विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू करने का निर्णय लिया है। कई जगहों पर यह शुरू भी हो चुका है। कुछ जगह बाकी है। जहां कार्य तेजी से चल रहा है। स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। जिसके चलते छात्र सभी बातों को आसानी से समझ सकेंगे। इसके लिए शिक्षकों को अलग से प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने अभिभावकों से सभी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विद्यालयों में भेजने की अपील की। मौके पर प्रधान शिक्षक मनोज कुमार सिंह, सीआरसीसी अजीत कुमार, मिटू कुमार मिश्रा, संजय कुमार मंडल, शमीम आलम, अजय कुमार साह, उमाशंकर शर्मा, उमेश कुमार आजाद, सुमन प्रसाद सहित सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी