महिला-पुरुष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में चैंपियन बनी सीतामढ़ी की टीम

मोतिहारी । जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में ब्रावो एथलेटिक्स क्लब द्वारा स्थानीय नगर भवन के मैदान में 47वीं बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरुष जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में रविवार को सीतामढ़ी की टीम चैम्पियन घोषित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:43 PM (IST)
महिला-पुरुष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में चैंपियन बनी सीतामढ़ी की टीम
महिला-पुरुष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में चैंपियन बनी सीतामढ़ी की टीम

मोतिहारी । जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में ब्रावो एथलेटिक्स क्लब द्वारा स्थानीय नगर भवन के मैदान में 47वीं बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरुष जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में रविवार को सीतामढ़ी की टीम चैम्पियन घोषित हुई। इसके पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, उगम पाण्डेय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. (प्रो.) कर्मात्मा पाण्डेय, नगदाहां सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष व जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष युवा समाजसेवी मुन्ना गिरी, शांति समिति की प्रवक्ता बिटी शर्मा, पूर्व पीटीआई एसएन सिंह, धर्मवीर प्रसाद व अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर व बैलून उड़ाकर किया। प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, बेतिया व मोतिहारी की टीम ने भाग लिया। सभी मैच नॉक आउट हुआ। उदघाटन के उपरांत पुरुष वर्ग में बेतिया बनाम मुजफ्फरपुर टीम के बीच खेला गया, जिसमें मुजफ्फरपुर ने जीत हासिल की। वहीं शिवहर बनाम सीतामढ़ी के बीच हुए मुकाबले में सीतामढ़ी ने जीत दर्ज की। जबकि फाइनल मुकाबला सीतामढ़ी बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। इसमें सीतामढ़ी की टीम 26-10 से जीत दर्ज कर जोनल चैंपियन बनी। महिला वर्ग में मुजफ्फरपुर बनाम शिवहर के बीच हुए मुकाबले में मुजफ्फरपुर जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा मुकाबला मोतिहारी-बेतिया के बीच हुआ जिसमें बेतिया ने जीत हासिल की। तीसरा मैच बेतिया बनाम सीतामढ़ी के बीच हुआ। जिसमें सीतामढ़ी ने जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला सीतामढ़ी बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। जिसमें सीतामढ़ी ने 33-10 से जीत दर्ज कर जोनल चैपियन बनी। पुरस्कार वितरण राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, डॉ. कर्मात्मा पाण्डेय, जदयू जिलाध्यक्ष रतन सिंह पटेल,नगदाहां सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुन्ना गिरी, जदयू महिला सेल की अध्यक्ष डॉ. कुमकुम सिन्हा, डॉ. अतुल कुमार, विनय सिंह, रमेश कुमार ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। मौके पर ब्रावो एथलेटिक्स क्लब के सचिव भानू प्रकाश, जिला कबड्डी संघ के सचिव दीपक कश्यप, जिला साइक्लिग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, जिला वालीबॉल संघ के सचिव सचिन कुमार, साइकिलिग संघ के कोच आदित्य पाण्डेय, जिला बॉक्सिग संघ के सचिव पवन कुमार, जिला हॉकी संघ के सचिव नीरज कश्यप, विकास कुमार, अभिषेक, सर्वेश भारद्वाज, विशाल सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी