झपटमार गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित

शहर के ज्ञानबाबू चौक के पास से आदापुर थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी पूर्व मुखिया के स्कॉर्पियो से 12.90 लाख रुपये की झपटमार गिरोह द्वारा उड़ा लिए जाने के बाद एसपी नवीनचंद्र झा ने एसआइटी का गठन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:49 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:49 AM (IST)
झपटमार गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित
झपटमार गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित

मोतिहारी । शहर के ज्ञानबाबू चौक के पास से आदापुर थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी पूर्व मुखिया के स्कॉर्पियो से 12.90 लाख रुपये की झपटमार गिरोह द्वारा उड़ा लिए जाने के बाद एसपी नवीनचंद्र झा ने एसआइटी का गठन किया है। टीम की कमान सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता को सौंपी गई है। टीम में नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय व छतौनी थाना के पुलिस निरीक्षक नित्यानंद चौहान, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार, नित्यानंद, कुमार चिरंजीवी, मुन्ना कुमार को शामिल किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिह्नित कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। जल्द ही गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कही जा रही है। एसपी ने बताया कि बदमाशों के फोटो को कटिहार के अलावा कई जिलों के पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है। वहीं फुटेज से उसकी पहचान कराई जा रही है। मामले में रामएकबाल प्रसाद यादव ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि वे 11 बजे मोतिहारी से पैसा निकालने के लिए पत्नी उषा देवी व दो पुत्री रानी व शम्मी तथा चालक के साथ आए थे। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से अपने खाता से दो लाख 90 हजार व पत्नी के खाता से पांच लाख निकासी की। इसके बाद उन्होंने एसबीआई के अपने खाता से भी पांच लाख की निकासी कर कुल 12 लाख 90 हजार रुपये लाल रंग के झोला में रख लिए। इसके बाद रुपये से भरे झोला को अपनी स्कारर्पियों में रख कर ज्ञानबाबू चौक की तरफ आए। यहां आने पर बच्ची के साथ चाउमिन खरीदने चले गए व चालक फल लाने चला गया। इसी बीच बदमाश लाल रंग का झोला लेकर फरार हो गए। फुटेज से यह पहचान हो रही है कि बदमाश बैंक से हीं पीछा कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी