चाइनीज कांटा के उपयोग से बचें दुकानदार

जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित संयुक्त कृषि भवन के सभागार में बुधवार को वाट-माप उपकरणों के निर्माता मरम्मतकर्ता विक्रेता व संबंधित उपभोक्ताओं के लिए विधिक माप विज्ञान अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 01:07 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 01:07 AM (IST)
चाइनीज कांटा के उपयोग से बचें दुकानदार
चाइनीज कांटा के उपयोग से बचें दुकानदार

मोतिहारी । जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित संयुक्त कृषि भवन के सभागार में बुधवार को वाट-माप उपकरणों के निर्माता, मरम्मतकर्ता, विक्रेता व संबंधित उपभोक्ताओं के लिए विधिक माप विज्ञान अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सहायक नियंत्रक अरुण कात्यायन, इंस्पेक्टर सदर नंद कुमार, इंस्पेक्टर सदर, रक्सौल इंस्पेक्टर शशांक कुमार, आत्मा निदेशक रणवीर सिंह, मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव रंजन कुमार, महासचिव राम भजन, माप-तौल विभाग के चैंबर प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सहायक नियंत्रक श्री कात्यायन ने कहा कि जरूरत पड़ने पर कोई भी उपकरण लाइसेंस प्राप्त विक्रेता से ही खरीदना बेहतर होगा। इसका वितरण आवश्यक रूप से ले। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि किसी भी हाल में चाइनीज कांटा ना खरीदें ना ही उपयोग करें। बिल लेने के बाद उसे एक बार विभाग को जरूर दिखाए। वही सत्यापन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दुकानदार पहचान पत्र लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि स्वर्ण व्यवसायियों से चाइनीज कांटा का उपयोग नहीं करने की बात कही। वही मिठाई दुकानदार को डिब्बा के साथ मिठाई नहीं तौलने की बात कही। साथ ही पेट्रोल पंप पर दो लीटर से अधिक तेल ले ताकि कम होने पर आप शिकायत कर सकें। सभी स्थिति में मानक की यूनिट तथा उसके मानक चिह्न का ही प्रयोग करना बेहतर होगा। दुकानदार अनिवार्य रूप से अपने दुकान में लाइसेंस की फोटो कॉपी रखें मौके पर कई क्षेत्र के देसाई एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी