सभी संवेदनशील स्थलों पर निगरानी रखेंगे थानाध्यक्ष : डीएसपी

अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एसडीपीओ कक्ष में क्राईम मीटिग का आयोजन किया गया। परंतु इस बार मुख्य फोकस आगामी बढ़ रहे ठंड में धुंध में होने वाले वारदात पर रोक व छठ पर्व को लेकर रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 11:15 PM (IST)
सभी संवेदनशील स्थलों पर निगरानी रखेंगे थानाध्यक्ष : डीएसपी
सभी संवेदनशील स्थलों पर निगरानी रखेंगे थानाध्यक्ष : डीएसपी

रक्सौल । अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एसडीपीओ कक्ष में क्राईम मीटिग का आयोजन किया गया। परंतु इस बार मुख्य फोकस आगामी बढ़ रहे ठंड में धुंध में होने वाले वारदात पर रोक व छठ पर्व को लेकर रहा। बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी सह एएसपी प्रशिक्षु आईपीएस चंद्र प्रकाश ने निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्ष संवेदनशील स्थलों पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि ठंड में कोहरा ज्यादा होता है, उसमें अपराधी अपराध को अंजाम देने की कोशिश में रहते हैं, इसके पूर्व ही जरूरी है कि सभी थानाध्यक्ष पैदल गस्ती पर विशेष ध्यान दें, जबकि पूर्व की भांति वाहन गस्ती में तेजी रखें। वहीं छठ पूजा बीतने तक सभी थानाध्यक्षों व पुलिस टीम को भ्रमणशील रहकर घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। साथ में छठ पूजा के दिन मोटरबोट व गोताखोरों की तैनाती रखने का भी निर्देश दिए। वहीं श्री प्रकाश ने सभी वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया। जबकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। वहीं इसके साथ सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारीपूर्वक कर्तव्य निभाने व बेहतर तरीके से थाना का संचालन करने का निर्देश दिया। अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती में तेजी बनाये रखने का भी उन्होंने सख्त निर्देश दिया। एएसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस बल शराबबंदी पर विशेष ध्यान देते हुए शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने, शराब जब्त करने व शराबियों पर नकेल कसें। जबकि विभिन्न कांडों की समीक्षा करने के बाद उन्होंने मामलों का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। मौके पर रक्सौल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार, हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार, भेलाही ओपी प्रभारी मनोज कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, हरपुर ओपी प्रभारी शशिभूषण शर्मा, नकरदेई थानाध्यक्ष उदय कुमार पासवान, दरपा थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, छौड़ादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व महुआवा थानाध्यक्ष रामउदय सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी