अरेराज में श्रद्धालुओं की भीड़ रोक पाने में प्रशासन विफल

मोतिहारी। सावन में मंदिर व आसपास की भीड़ को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भले ही आदेश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 12:08 AM (IST)
अरेराज में श्रद्धालुओं की भीड़ रोक पाने में प्रशासन विफल
अरेराज में श्रद्धालुओं की भीड़ रोक पाने में प्रशासन विफल

मोतिहारी। सावन में मंदिर व आसपास की भीड़ को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भले ही आदेश जारी किया गया है, पर श्रद्धालुओं को रोक पाने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है। सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए शिव भक्तों की भीड़ नहीं जुटे। इसके लिए जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के आदेश के आलोक में अनुमण्डल पदाधिकारी संजीव कुमार ने मंदिर के प्रवेश द्वार, निकास द्वार सहित अन्य कई संवेदनशील स्थानों पर पूरे सावन मास तक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही अरेराज अंचलाधिकारी पवन कुमार झा को वरीय दंडाधिकारी के रूप में मेला क्षेत्र में भम्रणशील रहने का आदेश दिया गया है। उक्त आदेश कोरोना 19 के बढ़ते संक्रमण को बढ़ने से रोकने के उद्देश्य से लिया गया है। सावन के प्रथम, दूसरी सोमवारी व प्रथम शुक्रवार को किसी भी स्थान पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी उपस्थित नहीं थे। जिसके चलते सावन में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर व मंदिर के दक्षिण निकास द्वार पर ओपी थाना, गोविन्दगंज थाना व संग्रामपुर थाना के दारोगा, जमादार अपने दायित्व का निर्वहन करते दिखते हैं। मौजूद पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के संबंध में कुछ नहीं बताते हैं। श्रद्धालुओं की उभड़ी भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने की प्रबल संभनाएं दिख रही है। मंदिर के मठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरी के निर्देश पर मंदिर के सभी दरवाजे को पूर्णत: बंद रखा गया है। जिसके चलते दूर-दूर से आए श्रद्धालु भक्त बहार से ही पूजा-अर्चना कर लौट रहे हैं। भक्तों की बड़ी संख्या में आने के चलते मुख्य चौक से मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग व हरदिया चौक से अनुमंडलीय अस्पताल होकर मंदिर जाने वाले मार्ग में बहनों के चलते जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। वरीय दंडाधिकारी सीओ श्री झा व ओपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार अपने दल बल के साथ जाम को हटवाते देखे गए। सावन की दूसरी सोमवारी को भी हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे थे। जिसके चलते मंदिर के आसपास काफी भीड़ की समस्या रही। दंडाधिकारियों को अपने प्रतिनियुक्त स्थानों पर नहीं होने के संदर्भ एसडीएम ने बताया कि इसकी जांच कराई जा रही है। अनुपस्थित दंडाधिकारी के विरुद्ध न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी