रंग लाई डीएम की पहल लीचीपुरम फ्रुटेग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड हुई भारत सरकार से निबंधित

मोतिहारी। फल एवं खाद्यान्न के विश्व मानकों के तरह उत्पादन को लेकर किसानों की कंपनी लीचीपुर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:28 PM (IST)
रंग लाई डीएम की पहल लीचीपुरम फ्रुटेग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड हुई भारत सरकार से निबंधित
रंग लाई डीएम की पहल लीचीपुरम फ्रुटेग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड हुई भारत सरकार से निबंधित

मोतिहारी। फल एवं खाद्यान्न के विश्व मानकों के तरह उत्पादन को लेकर किसानों की कंपनी लीचीपुरम फ्रुटेग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड भारत सरकार से निबंधित हो गई है। यह कंपनी फार्मर प्रोड्यूसर आर्गनाइजेशन की तरह कार्य करेगी। उक्त जानकारी देते हुए कंपनी के चेयरमैन एसडी शर्मा ने बताया कि कंपनी को मेहसी प्रखंड के बेहतर किसानों की टीम मिली है। यह मेहसी क्षेत्र के लीची एवं अन्य फलों के बेहतर उत्पादन एवं उसकी मार्केटिग की दिशा में कार्य करेगी। साथ ही सरकार के स्तर से मिलने वाली लाभ को कंपनी से जुड़े किसानों तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हम लोग लीची एवं शहद के उत्पादन एवं मार्केटिग की दिशा में भी कार्य करेंगे। अभी इस कंपनी के एक सौ से अधिक किसान सदस्य हैं, जिसे तीन सौ की संख्या में पहुंचाना है। इस कंपनी को बनाने के लिए पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने पिछले वर्ष मेहसी में आयोजित लीची कार्यशाला में कहा था और लीचीपुरम उत्सव समिति को इसकी जिम्मेवारी सौंपी थी। समिति ने उसे पूरा कर दिखाया है। कंपनी के निदेशक सुदिष्ट नारायण ठाकुर ने डीएम को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने लीचीपुरम फ्रुटेग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निर्माण का जो रास्ता किसानों के लिए दिखाया था उसका पहला चरण पूरा हुआ है। अब कोरोना का कोहराम थमने के बाद डीएम की अध्यक्षता में कंपनी से जुड़े किसानों की कार्यशाला होगी, जिसमें उनसे मार्गदर्शन लिया जाएगा। चंद्रभूषण कुशवाहा ने कहा कि सब्जी उत्पादकों के लिए भी यह कंपनी नजीर बनेगी। देश के बड़े बाजारों में यहां की सब्जी पहुंचे इस दिशा में काम किया जाएगा। आर्गेनिक सब्जी उत्पादन की दिशा में कार्य किया जाएगा। कंपनी के बीके बीरेंद्र ने कहा कि किसानों के लिए संस्था खाद एवं उन्नत बीज उपलब्ध कराएगी। इस दिशा में कार्य आरंभ कर दिया गया है। कंपनी की मृदुला मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के लिए भी कार्य किया जाएगा। पंचायत स्तर पर इसके लिए कार्य होगा ताकि उनकी आर्थिक समृद्धि हो। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक मंडल के सुधीर कुमार सिन्हा, कृत नारायण कुशवाहा, हामिद रजा, संजय कुमार लड्डू, अशोक कुमार आदि ने सरकार, जिला प्रशासन व मेहसी प्रखंड के बीएचओ सह बीटीएम पवन कुमार को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी