मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म : चंचल बाबा

मोतिहारी । पराम्बा शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी शक्तिशरणानंद जी महाराज उर्फ चंचल बाबा ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:54 PM (IST)
मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म : चंचल बाबा
मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म : चंचल बाबा

मोतिहारी । पराम्बा शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी शक्तिशरणानंद जी महाराज उर्फ चंचल बाबा ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। भगवान भी मानव सेवा को अपना धर्म मानते रहे हैं। वे गुरुवार को सोमेश्वरनाथ महादेव की नगरी में अनंत चतुर्दशी मेला में आए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सोमेश्वर उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर सनातन ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों ने पावन धाम पर पावन कार्य में सेवा का विकल्प चुनकर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। ब्राह्मण समाज का यह सेवा कार्य बहुत सराहनीय व ऐतिहासिक है। उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम भी ब्राह्मण से आशीर्वाद लेकर ही हर कार्य करते थे। वहीं पं. उगम पाण्डेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. (प्रो.) कर्मात्मा पाण्डेय ने कहा कि पिछले 27 वर्षो से सनातन ब्राह्मण समाज ने सेवा शिविर का आयोजन कर यह साबित कर दिया कि ब्राह्मणों को समाज में श्रेष्ठ क्यों माना जाता है। आत्मिक संतुष्टि के लिए सेवा से बेहतर दुनिया में कोई कार्य नहीं है। इसके पूर्व चंचल बाबा, डॉ़ कर्मात्मा पाण्डेय, पूर्व विधायक राजन तिवारी, सोमेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि व आध्यात्मिक गुरु पंडित कमलापति त्रिपाठी प्रमोद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर सेवा शिविर का उदघाटन किया। इस मौके पर प्रो. रामनिरंजन पांडेय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रकिशोर मिश्र, सेवानिवृत्त प्राध्यापक कामेश्वर मिश्र, राजद नेता कृष्णाकांत मिश्र, मृत्युंजय मिश्र आदि ने भी अपने विचार रखे। सनातन ब्राहमण समाज के अध्यक्ष पंडित दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि महादेव की नगरी में पहुंचे कांवरियां भक्तों को निशुल्क चिकित्सा, शरबत, गर्म पानी, नीबूं-पानी, चाय व खोया-पाया आदि की सुविधा दी जा रही है। उदघाटन कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रेमचंद पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन अरेराज नगर पंचायत के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उर्फ मंटू दूबे ने किया। मौके पर डीटीओ अनुराग कौशल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात झा, जिला पार्षद शैलेंद्र कुमार उर्फ पप्पू मिश्र, बैजनाथ तिवारी, प्रमोद मिश्र, पूर्व मुखिया अमित उपाध्याय, दुलार पांडेय, पप्पूरंजन मिश्र, अरूण तिवारी, शंभू मिश्र, चंद्रकिशोर पाण्डेय, विनीत उपाध्याय, ज्योतिशंकर गिरी, जितेंद्र पाण्डेय, रवि शंकर पाण्डेय, पिटू मिश्र आदि उपस्थिति थे।

chat bot
आपका साथी