केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता बंदी की मौत

मोतिहारी। केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता बंदी की मौत गुरुवार की रात इलाज के दौरान सदर अस्प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:14 AM (IST)
केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता बंदी की मौत
केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता बंदी की मौत

मोतिहारी। केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता बंदी की मौत गुरुवार की रात इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके स्वजनों को सौंप दिया है । छपरा जिला के दरियापुर थाना के खजुहाता झउवा टोला निवासी रामधरन यादव हत्या के मामले में बंद था। उसने गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। उक्त मामले में उसके परिवार के नौ सदस्य भी सजा काट रहे हैं। वे सभी मोतिहारी कारा में ही बंद हैं। जेल अधीक्षक बिदु कुमार ने बताया है कि सजायफ्ता बंदी की तबियत खराब होने पर उसे बुधवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इस दौरान दंडाधिकारी भी मौजूद थे। जेल अधीक्षक ने जिलाधिकारी से आग्रह कर उसके बड़े पुत्र को कारा से मुक्ति का आदेश दिलाया जो शव को मुखाग्नि देगा। बंदी को हार्ट अटैक हुआ था। इसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अतिरिक्त पुलिस बल के साथ कारा के कर्मी बंदी के शव व उसके पुत्र को लेकर शुक्रवार को उसके गांव भेजा गया। जेल प्रशासन द्वारा एंबुलेंस व शव के दाह-संस्कार के लिए सहायता राशि भी दी गई है।

chat bot
आपका साथी