छठ घाटों पर गंदगी देख बिफरे मंत्री प्रमोद, दीपावली तक सफाई का दिया निर्देश

मोतिहारी । राज्य के गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने शनिवार को लोक पर्व छठ के मद्देनजर विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:51 PM (IST)
छठ घाटों पर गंदगी देख बिफरे मंत्री प्रमोद, दीपावली तक सफाई का दिया निर्देश
छठ घाटों पर गंदगी देख बिफरे मंत्री प्रमोद, दीपावली तक सफाई का दिया निर्देश

मोतिहारी । राज्य के गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने शनिवार को लोक पर्व छठ के मद्देनजर विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में राजाबाजार, रघुनाथपुर, चांदमारी एमएस कॉलेज, अटल उद्यान, गायत्रीनगर, श्रीकृष्ण नगर, बेलबनवा, चीनी मिल बरियारपुर, रोइंग क्लब, छतौनी कॉलोनी, हनुमानगढ़ी, वृक्षेस्थान, ज्ञानबाबू चौक पोखरा, मलंग घाट, दद्दन घाट, बंसवरिया सहित विभिन्न घाटों की साफ-सफाई की समीक्षा की गई। इस दौरान लोगों ने विभिन्न छठ घाटों की गंदगी पर मंत्री श्री कुमार के समक्ष चिता व्यक्त की। इसपर अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि दीपावली के पहले सभी छठ घाटों को साफ करा दिया जाएगा। साथ ही पूरे वर्ष इन छठ घाटों की सफाई पर ध्यान दिया जाएगा। छठ घाटों पर गंदगी फैलाने वाले तत्वों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम प्रशासन इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगा। मंत्री श्री कुमार ने कहा कि पुराने नक्शा अनुसार नाला-सड़क का सर्वे कराया कर उसे अतिक्रमण मुक्त करना जरूरी है। अतिक्रमण एवं नगर में लंबित योजनाओं की एक लंबी सूची है जो पथ निर्माण विभाग द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसके कारण शहर के सभी नाले जाम पड़े हुए हैं और नगर को गंदगी से निजात नहीं मिल रही है। भ्रमण में मंत्री श्री कुमार के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव, पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार गुप्ता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, अंचलाधिकारी, सदर नगर थाना अध्यक्ष के साथ जिला महामंत्री भाजपा डॉ. लालबाबू प्रसाद, वार्ड आयुक्त मदन मोहन सिंह, गुलरेज शहजाद, सुरेश प्रसाद,भोला प्रसाद, उत्तम मिश्रा, सुमन सिंह, रोचक झा, मीना मिश्रा भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी