एसडीओ ने की बाढ़ सहायता कार्यों की समीक्षा

मोतिहारी । चिरैया प्रखंड स्थित ई-किसान भवन के सभा कक्ष में रविवार को सिकरहना एसडीओ ज्ञा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 10:46 PM (IST)
एसडीओ ने की बाढ़ सहायता कार्यों की समीक्षा
एसडीओ ने की बाढ़ सहायता कार्यों की समीक्षा

मोतिहारी । चिरैया प्रखंड स्थित ई-किसान भवन के सभा कक्ष में रविवार को सिकरहना एसडीओ ज्ञानप्रकाश की अध्यक्षता में चिरैया में आई बाढ़ और बाढ़ की विभीषिका से प्रभावित क्षेत्रों एवं विस्थापितों आदि को लेकर चल रहे सहायता कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में बाढ़ से प्रभावित नौ पंचायतों के मुखिया सहित सभी 23 पंचायतों के मुखिया, विकास मित्र एवं सम्बंधित पदाधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य बाढ़ से प्रभावित व विस्थापित परिवारों को दी जाने वाली राहत सामग्री व भोजन आदि की व्यवस्था प्रमुख रहा। बाढ़ से प्रभावित घरों की सूची पर भी चर्चा की गई। एसडीओ ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में उत्पन्न समस्याओं एवं बाढ़ के कारण विस्थापत लोगों को हर संभव मदद करने के लिए आग्रह किया। एसडीओ ने सीओ सचिद्र कुमार को आदेश दिया कि वह बाढ़ प्रभावित पंचायतों में वहां के राजस्व कर्मचारियों के माध्यम से बाढ़ से प्रभावित घरों की सूची यथा शीघ्र प्राप्त कर उसकी डाटा कार्यपालक सहायक के माध्यम से कंप्यूटर में अपलोड कराएं। ताकि बाढ़ पीड़ित परिवारों को पीएफएमएस के माध्यम 6 हजार की राशि का भुगतान किया जा सके। बैठक में बीडीओ ने बताया कि अबतक 80 प्रतिशत परिवारों के बीच राशनकार्ड का वितरण कर किया जा चुका है। बैठक में उपस्थित मुखिया ने सिकरहना एसडीओ से पूरे चिरैया प्रखंड को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग की। बैठक में अपर एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ सीमा गुप्ता, सीओ सचिद्र कुमार, मनरेगा पीओ कुमार सुमित, मुखिया सनमति देवी, इनरमन प्रसाद यादव, नथुनी बैठा, शोभा कुमारी के पति व पूर्व मुखिया राकेश कुमार, परमहंस भगत, देवलाल सहनी, हुस्नआरा खातून, मुखिया संगीता देवी के पति सुरेश बैठा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी