मिले 229 नए संक्रमित, एक्टिव केस हुए 1594

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को भी जांच में 229 नए कोरोन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 12:36 AM (IST)
मिले 229 नए संक्रमित, एक्टिव केस हुए 1594
मिले 229 नए संक्रमित, एक्टिव केस हुए 1594

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को भी जांच में 229 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस का मिलना इस बात का संकेत है कि जिले में संक्रमण की स्थिति बेहद भयावह है। बहरहाल, इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1594 हो गई है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 216 हो गई है। बुधवार को उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह ने शहर के कई कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने व्यवस्था की भी पड़ताल की। इधर, बाहर से आने वाले रेलयात्रियों की जांच का भी सिलसिला जारी है। बुधवार को कुल 327 यात्रियों की जांच की गई। इनमें 21 संक्रमित मिले। जहां तक संक्रमितों को मिलने वाली चिकित्सीय सुविधा की बात है तो इनमें से 37 सदर अस्पताल में, दो ढाका में, चार डंकन रक्सौल में तथा 12 एसआरपी रक्सौल के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। वहीं, 1526 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अच्छी बात यह है कि मंगलवार की शाम सदर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ हो चुके 18 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। उन्हें धर्मिक एवं मोटिवेशनल पुस्तकें भेंट की गई। इधर, कोरोना जांच केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिख रही है। बुधवार को सदर अस्पताल के जांच केंद्र पर भी कुछ ऐसी ही स्थिति नजर आई। जांच के लिए कुल 4321 सैंपल कलेक्ट किए गए। इधर, जिले में कोविड वैक्सीनेशन काम काम भी जोरों पर है। बुधवार को कुल 64 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया। जिले में अब तक 210420 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें वैक्सीन की 185356 फ‌र्स्ट तथा 25064 सेकेंड डोज शामिल हैं।

-----------------------------------------------------------------------------------

नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति : मोतिहारी 61, चकिया 23, हरसिद्धि 20, मेहसी 14, डंकन 11, बंजरिया 10, रक्सौल 08, पहाड़पुर 08, पीपराकोठी 08, ढाका 08, तुरकौलिया 07, छौड़ादानों 06, कल्याणपुर 04, चिरैया 04, घोड़ासहन 04, एसआरपी रक्सौल 03, आदापुर 03, सुगौली 03, केसरिया 03, रामगढ़वा 02, फेनहारा 02, कोटवा 02, संग्रामपुर 02, पताही 02, मधुबन 01, बनकटवा 01, अरेराज 01

chat bot
आपका साथी