अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर नानी व नतिनी की मौत

मोतिहारी। स्टेट हाइवे-74 पर रामपुर खजुरिया-संग्रामपुर पथ में डुमरिया भवानीगाछी के समीप शि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 12:06 AM (IST)
अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर नानी व नतिनी की मौत
अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर नानी व नतिनी की मौत

मोतिहारी। स्टेट हाइवे-74 पर रामपुर खजुरिया-संग्रामपुर पथ में डुमरिया भवानीगाछी के समीप शनिवार को गैस सिलेंडर लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही एक महिला एवं मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। मृत महिला सुखाड़ी सहनी की पत्नी फुलझड़ी देवी (50) है, जबकि मासूम बच्ची एक वर्षीय अंशु कुमारी उस महिला की नतिनी थी। जख्मी युवक अमरेश कुमार मृत महिला का पुत्र है। ये लोग संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बरिअरिया गांव की रहनेवाले हैं। वहीं, बच्ची गोपालगंज जिले के महम्मदपुर गौरा गांव की रहने वाली थी।

घटना के संबंध में बताया जा रहा कि अमरेश अपनी मां को लेकर रामपुर खजुरिया चौक गया था। वहां से भगिनी (अंशु) को लेकर उसके घर के लोग मिलने आए थे। वहां से अपनी मां और भगिनी को लेकर युवक बाइक से अपने घर बरिअरिया जा रहा था। जैसे ही भवानीगाछी के समीप पहुंचा, रामपुर खजुरिया चौक की तरफ यानी पीछे से तेज गति से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने उन्हें बाइक समेत कुचल डाला। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दर्दनाक घटना को जिसने भी देखा वह विचलित-सा हो गया। सड़क पर नानी और उसकी नतिनी का शव औधें मुंह पड़ा था। इस हृदयविदारक ²श्य को देखकर लोगों के आंसू रुकने का नाम नही ले रहे थे। इधर, घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी खड़ी कर भाग निकला। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी