एमएलसी के चयन पर एनडीए में कोई विवाद नहीं, समय पर होगा सब निर्णय

मोतिहारी। जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एमएलसी चुनाव में हो रही देरी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 12:56 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 12:56 AM (IST)
एमएलसी के चयन पर एनडीए में कोई  विवाद नहीं, समय पर होगा सब निर्णय
एमएलसी के चयन पर एनडीए में कोई विवाद नहीं, समय पर होगा सब निर्णय

मोतिहारी। जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एमएलसी चुनाव में हो रही देरी पर कहा कि इसको लेकर एनडीए में कोई विवाद नहीं है। समय पर सब निर्णय हो जाएगा। विधानसभा चुनाव में जदयू की सीटें कम जरूर हुई हैं, लेकिन इससे हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। हम परिणाम को चुनौती के रूप में लेकर नई ऊर्जा के साथ संगठन को धारदार बनाने में जुटे हैं। वे शुक्रवार को शहर के अमर छतौनी स्थित जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष रंजन सिंह पटेल के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

इससे पूर्व रंजन सिंह पटेल ने अंगवस्त्र व मोमेंटों देकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सूबे की सभी 243 विधानसभा सीटों पर संगठन को मजबूत बनाने का काम चल रहा है। हर रोज इसका फीडबैक भी लिया जा रहा। अभी तक जिन जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ है, वहां कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिले में एथनॉल उत्पादन को बढ़ाने देने की योजना पर काम चल रहा है। इससे सर्वाधिक लाभ गन्ना किसानों को होगा।

जदयू नेता रंजन सिंह पटेल ने कहा कि इस बार के बजट में महिला उद्यमियों को अग्रिम पंक्ति में लाने के उद्देश्य से नीतीश सरकार ने उन्हें ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलने के साथ लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रतन सिंह पटेल ने की। मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय मालाकार, शक्ति सिंह शोला, जिला प्रवक्ता प्रो. दिनेश चंद्र प्रसाद, विशन कुमार बिट्टू, रणविजय कुमार, प्रियरंजन पटेल, पंकज सिंह पटेल, अरविद निषाद, सुभाषचंद्र सिंह, डॉ. कुमकुम सिन्हा, कुणाल पटेल, रिपूसुदन तिवारी, विपिन सिंह पटेल, अजय दूबे, रवि कुमार, नरेंद्र यादव, चुन्नू कुमार, मनीष कुमार, चंदन पटेल, मिथिलेश सिंह, ब्यास सिंह, कुमार शिवशंकर, ब्रजेश श्रीवास्तव, कैप्टन हमीद, विपिन श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह, सुनील भूषण, संजय सिंह, आशीष श्रीवास्तव, शिवजी साह, नरेश कुशवाहा, सुनील गुप्ता, बबन कुशवाहा, साहेब सिंह, शशि भूषण कुशवाहा, रंजन भारती, संजय मिश्रा, विनय कुशवाहा, बब्बू श्रीवास्तव, लवकिशोर निषाद सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी