ओटीपी के माध्यम से टीएचआर का सेविकाओं ने किया विरोध

मोतिहारी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ढाका चिरैया व हरसिद्धि प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:28 PM (IST)
ओटीपी के माध्यम से टीएचआर का सेविकाओं ने किया विरोध
ओटीपी के माध्यम से टीएचआर का सेविकाओं ने किया विरोध

मोतिहारी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ढाका, चिरैया व हरसिद्धि प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित होने वाले ओटीपी आधारित व्यवस्था का सेविकाओं ने विरोध करते हुए टीएचआर का वितरण नहीं किया। ढाका सेविका संघ के अध्यक्ष मिन्टू गुप्ता ने कहा कि ओटीपी आधारित लाभुकों के बीच टीएचआर वितरण करने का आदेश दिया गया है। जबकि इस दिशा में विभाग द्वारा ना तो सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया है और ना ही इसके बारे में तकनीकी जानकारी दी गयी है। इधर, चिरैया संघ के अध्यक्ष नीरू सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में सरकार के इस नीति का सेविका संघ विरोध कर रहा है। इस बाबत ढाका प्रखंड प्रमुख खुशबून नेशा ने कहा कि ओटीपी आधारित टीएचआर वितरण के विरोध के संबंध में जिलास्तर पर अधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराया जाएगा। वहीं हरिसिद्धि में डी किसी भी लाभुक के मोबाइल पर ओटीपी नहीं आने के कारण टीएचआर का वितरण नहीं हो सका। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के निर्देशानुसार ओटीपी मिलने पर ही टीएचआर का वितरण करना था। इसकी सूचना सभी एलएस और सेविकाओं को दी गयी है। वही सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष प्रमिला कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविकाओं द्वारा ओटीपी निकालने की कोशिश की गई, परंतु ओटीपी प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि उन्हें कई लाभुकों ने बताया है कि जो मोबाइल नंबर ऑनलाइन करने के समय रजिस्टर्ड किया गया था वह नंबर पति का था जो लेकर के बाहर चले गए हैं तो किसी का मोबाइल बंद है तो किसी का रिचार्ज नहीं है ,जिस कारण ओटीपी प्राप्त करना संभव नहीं है।

chat bot
आपका साथी