कोविड वैक्सीनेशन को लेकर घर-घर चलाया गया जागरूकता अभियान

मोतिहारी। कोविड 19 के संक्रमण रोकने के लिए वैक्सिनेशन ही एक मात्र उपाय है। इस लिए समाज क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:39 PM (IST)
कोविड वैक्सीनेशन को लेकर घर-घर चलाया गया जागरूकता अभियान
कोविड वैक्सीनेशन को लेकर घर-घर चलाया गया जागरूकता अभियान

मोतिहारी। कोविड 19 के संक्रमण रोकने के लिए वैक्सिनेशन ही एक मात्र उपाय है। इस लिए समाज के हर एक व्यक्ति को टीका लगे यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेवारी है। उक्त बातें मंगलवार को सिकरहना अनुमंडल के जमुआ पंचायत में टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल कैयूम अंसारी ने कही। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे राज्य में निश्शुल्क टीका दिया जा रहा। मुख्यमंत्री की सूझबूझ और कुशल नेतृत्व के चलते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सका है। उन्होंने कहा भारत जैसे बड़े देश में सभी व्यक्तियों को सीमित समय में टीका देना एक बड़ी चुनौती है। इस चुनौती का मुकाबला सामाजिक सहयोग से ही संभव है। मौके पर एसडीओ ज्ञान प्रकाश ने लोगों से टीकाकरण मुहिम का हिस्सा बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अनुमंडल के विजवनी दक्षिणी में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया गया है। जल्द ही अन्य पंचायतों में भी यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। जिला अवकाफ कमेटी के जिलाध्यक्ष अब्दुर रहमान तैमी ने कहा कि वेक्सिनेशन के प्रति लापरवाही ठीक नहीं है। अभी सरकार निश्शुल्क टीका उपलब्ध करा रही है। ऐसे में सभी को टीका दिलवाना हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि टीका सुरक्षित और प्रभावी है। इसके संबंध में फैलाई जा रही अफवाहें निराधार है, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अब्दुल रशीद अंसारी, अनुमंडलीय शिकायत निवारण अधिनियम पदाधिकारी संजय कुमार, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एमए रहमान, माइनॉरिटी इंटेलेक्चुअल फोरम के प्रदेश संयोजक डॉ. अकील अहमद, फैयाज अहमद, नफीस अहमद आदि मौजूद थे। मौके पर कई लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी